हाथरस कोतवाली सदर पुलिस ने एक महिला सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हैं।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कोतवाली में की जा रही है। इसमें गैंग लीडर भानु निवासी ऐहन हाल निवासी बांके बिहारी आर्चिड बालापट्टी कोतवाली सदर, भोला पचौरी निवासी बामौर थाना सहपऊ, राजीव गौतम निवासी लाडपुर, रजत निवासी एहन, विशाल उर्फ विशाल पंडित निवासी ककोड़ी, विशाल कश्यप निवासी मोहल्ला छिपैठी सासनी, मोहित निवासी अकबरपुर थाना सासनी, प्रियंका पत्नी मुनेंद्र उपाध्याय निवासी हरवंश बिहार कालोनी हाथरस को गिरफ्तार किया है।
हाथरस कोतवाली सदर पुलिस ने एक महिला सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हैं।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कोतवाली में की जा रही है। इसमें गैंग लीडर भानु निवासी ऐहन हाल निवासी बांके बिहारी आर्चिड बालापट्टी कोतवाली सदर, भोला पचौरी निवासी बामौर थाना सहपऊ, राजीव गौतम निवासी लाडपुर, रजत निवासी एहन, विशाल उर्फ विशाल पंडित निवासी ककोड़ी, विशाल कश्यप निवासी मोहल्ला छिपैठी सासनी, मोहित निवासी अकबरपुर थाना सासनी, प्रियंका पत्नी मुनेंद्र उपाध्याय निवासी हरवंश बिहार कालोनी हाथरस को गिरफ्तार किया है।