यूपी- ‘विधायक फोन न करे तो तुम मकान नहीं दोगे’… जब अधिकारी पर ‘फायर’ हो गए BJP MLA शलभ मणि त्रिपाठी – INA

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक अधिकारी को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास एक फरियादी ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के तहत मिले आवास के लिए गया हुआ था, जिसका आवास अधिकारी ने अपात्र कर दिया था.

इस पर शलभ मणि त्रिपाठी विधायक ने अधिकारी को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई. शलभमणि त्रिपाठी के वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैसे अधिकारी को फोन पर डांटते हुए नजर आ रहे हैं. वह अधिकारी को कह रहे हैं कि विधायक फोन न करे तो तुम मकान नहीं दोगे. एक पात्र व्यक्ति को मकान नही दोगे. तुम्हारा माल तुम्हारे तक नहीं पहुंचा और तुमको सिफारसी फोन नहीं आया. शर्म आती है तुम लोगों को?

विधायक ने पूछा- आवास का पैसा कौन दे रहा है?

यह नेत्रहीन हैं. अनुसूचित समाज से आते हैं. तुमने आवास क्यों कैंसिल किया, तुमको सिफारिश की जरूरत क्यों है, तुमने इनका मकान कैंसिल क्यों किया. इसका कारण मुझे बताओ. तुम अपने पिताजी के पैसे से दे रहे हो मकान कि मोदी जी और योगी जी पैसा भेज रहे हैं. तुम लोग सुधर जाओ. इतना जेल जा रहे हो, इतना कार्रवाई हो रही है.

विधायक ने कहा- सुधर जाओ, नहीं तो…

मतलब एक गरीब आदमी का मकान एक साइन करते हो और छीन लेते हो. इनका मकान देकर के मुझे बताना कि मकान की चाभी दे दिए हो कि नहीं. इनके मकान का पैसा हो गया है. इसके बाद विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सुधर जाओ. यह सब मत किया करो. क्या तुम लोगों के पास इतनी ताकत है कि कलम में की एक साइन मारोगे और किसी का मकान छीन लोगे. मकान दे रहे है मोदी जी और योगी जी. लगता है तुम्हारे पिताजी के पैसे से मकान बन रहा है. आगे इनकी मदद कराना.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science