यूपी- आगे-आगे तेंदुआ, पीछे-पीछे वन विभाग… 3 दिन से पग चिन्हों के पीछे चल रही टीम, अभी तक खोज नहीं पाई – INA
उत्तर प्रदेश में हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में कई गांवों में तेंदुए की दहशत है. यहां आलू के खेतों से लेकर आबादी के आसपास के इलाकों में तेंदुए के पगमार्क मिले हैं. दावा किया जा रहा है कि तेंदुआ तीन दिनों से इसी क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है और शिकार की तलाश कर रहा है. सूचना मिलने पर कांबिंग करने पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को झुंड में रहने और शाम ढलने के बाद बाहर नहीं निकलने के लिए सचेत किया है. ग्रामीणों के मुताबिक यह तेंदुआ नदी के तराई वाले इलाकों में घूम रहा है.
अभी तक ग्रामीणों ने इस तेंदुए के पगमार्क ही देखें है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी यह साफ नहीं है कि यह पगमार्क तेंदुए के ही हैं. फिलहाल विभागीय टीम ने पगमार्क के सैंपल लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ ग्रामीणों को सचेत रहने ओर झंड में ही बाहर निकलने की सलाह दी है. उधर, तीन दिन बाद भी तेंदुए का सुराग नहीं मिलने की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों के मुताबिक इसी इलाके में चार साल पहले बाघ आया था. एक हफ्ते तक यह बाघ आबादी क्षेत्र के आसपास मंडराता रहा और वापस जंगल लौट गया था.
तीन दिन से दिख रहे पगमार्क
उसके से अब तेंदुए का खतरा पैदा हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक तीन दिन पहले नदी के किनारे वाले इलाके में तेंदुए के पगमार्क देखे गए. अगले दिन यह पगमार्क आबादी से सटे इलाके में भी पाए गए. इसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई और मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. वन विभाग के अधिकारियों के अभी साफ तौर पर यह कहना उचित नहीं होगा कि यह पगमार्क तेंदुए के ही हैं.
लगातार लोकेशन बदल रहा तेंदुआ
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में वन अधिकारी अर्चना रावत ने बताया कि रेंजर सीके पांडे और डिप्टी रेंजर बृजेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम महुआडांडा, हाजीपुर, कोल्होरा, कूड़ा आदि गांवों में सर्चिंग कर रही है. अब तक जांच में पता चला है कि यह जंगली जानवर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. ऐसे में वन विभाग की टीम लगातार उसका पीछा कर रही है. उधर, दहशत के मारे लोग बाग खेतों में जाने से भी परहेज करने लगे हैं.
Source link