यूपी – Kanpur: मेट्रो ने तोड़ी मुख्य पाइपलाइन, दक्षिणी क्षेत्र में पानी की किल्लत, चार दिन तक नहीं होगी जलापूर्ति – INA

Kanpur: Metro broke the main pipeline, water shortage in the southern area

Table of Contents

Table of Contents

पाइप लाइन टूटने से भरा पानी

– फोटो : अमर उजाला

यूपीएमआरसी कॉरीडोर-2 के तहत सीएसए से विजयनगर होते हुए बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रैक बिछवा रहा है। शनिवार रात फजलगंज फायर स्टेशन के पास एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के लिए खोदाई के दौरान वहां बिछी जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन टूट गई। इससे रविवार की सुबह एक करोड़ लीटर से ज्यादा पानी सड़क पर बहने के साथ ही फायर स्टेशन में भर गया। 
सुबह 7:00 बजे जल निगम ने गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से जैसे ही पानी की आपूर्ति शुरू की, तभी फजलगंज फायर स्टेशन से दादानगर की तरफ सड़क के बीच तोड़े गए डिवाइडर और फायर स्टेशन के पास चैंबर से तेज रफ्तार से पानी बहने लगा। इससे बैंक आफ बड़ौदा रोड नहर जैसी नजर आने लगी। यातायात भी प्रभावित हो गया। होमगार्ड कृष्ण चंद्र और विजय कुमार ने मेट्रो कर्मियों को सूचना दी। करीब 11 बजे जल निगम ने पानी की आपूर्ति बंद की, फिर भी दोपहर 1:30 बजे तक पानी बहता रहा।

फजलगंज फायर स्टेशन के पास मेट्रो ने मुख्य पाइपलाइन तोड़ी है। सूचना पर बैराज प्लांट से पानी आपूर्ति बंद कर दी है। दो दिसंबर से मरम्मत शुरू कराई जाएगी। कार्य में चार दिन लगेंगे, तब तक दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। हालांकि शहरी क्षेत्र में आपूर्ति होती रहेगी। – अजमल हुसैन, अधिशासी अभियंता, जल निगम

यूपीएमआरसी कॉरीडोर-2 के तहत सीएसए से विजयनगर होते हुए बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रैक बिछवा रहा है। शनिवार रात फजलगंज फायर स्टेशन के पास एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के लिए खोदाई के दौरान वहां बिछी जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन टूट गई। इससे रविवार की सुबह एक करोड़ लीटर से ज्यादा पानी सड़क पर बहने के साथ ही फायर स्टेशन में भर गया। 
सुबह 7:00 बजे जल निगम ने गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से जैसे ही पानी की आपूर्ति शुरू की, तभी फजलगंज फायर स्टेशन से दादानगर की तरफ सड़क के बीच तोड़े गए डिवाइडर और फायर स्टेशन के पास चैंबर से तेज रफ्तार से पानी बहने लगा। इससे बैंक आफ बड़ौदा रोड नहर जैसी नजर आने लगी। यातायात भी प्रभावित हो गया। होमगार्ड कृष्ण चंद्र और विजय कुमार ने मेट्रो कर्मियों को सूचना दी। करीब 11 बजे जल निगम ने पानी की आपूर्ति बंद की, फिर भी दोपहर 1:30 बजे तक पानी बहता रहा।

फजलगंज फायर स्टेशन के पास मेट्रो ने मुख्य पाइपलाइन तोड़ी है। सूचना पर बैराज प्लांट से पानी आपूर्ति बंद कर दी है। दो दिसंबर से मरम्मत शुरू कराई जाएगी। कार्य में चार दिन लगेंगे, तब तक दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। हालांकि शहरी क्षेत्र में आपूर्ति होती रहेगी। – अजमल हुसैन, अधिशासी अभियंता, जल निगम


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News