यूपी- Kanpur News: 2 मैडम मारपीट करने में मस्त, कैसे हो पढ़ाई? थाने तक पहुंच गया मामला, बच्चे नहीं आ रहे स्कूल – INA

कानपुर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में इन दिनों महिला शिक्षकों के बीच मारपीट और आपसी मनमुटाव के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही. विद्यालय में दो महिला शिक्षिकाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि एक शिक्षिका ने दूसरी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया. यही नहीं जब प्रधानाध्यापक ने दोनों शिक्षिकाओं को अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी तो एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर ही ‘बैड टच’ का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवा दी.
दोनों शिक्षिकाओं के विवाद के चलते विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है. विद्यालय में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावक ने बताया कि विवाद के बाद से बच्चे स्कूल जाने की बजाय मौज-मस्ती करने लगे हैं. पिछले एक हफ्ते से विद्यालय में कोई पढ़ाई नहीं हो रही है. विवाद के बाद प्रधानाध्यापक भी स्कूल से गायब हो गए हैं. इस मामले की जांच चल रही है.
मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
थाना प्रभारी, सांड थाना के पी. सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले मारपीट के मामले में एक शिक्षिका ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. दूसरी शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाए और थाने में शिकायत की. जांच में यह सामने आया कि शिक्षिका प्रधानाध्यापक के पक्ष में थीं, जिससे विवाद और बढ़ गया.
दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले पर अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी पूनम वर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और एक जांच समिति गठित की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई दोषी पाया गया तो उस पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षिकाओं के बीच यह विवाद अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है. विद्यालय में शिक्षिकाओं के बीच बढ़ते विवाद ने पढ़ाई की गतिविधियों को बाधित कर दिया है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ा है. इस विवाद के कारण, स्कूल में पढ़ाई की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो गई है और मामले की जांच जारी है.
Source link