यूपी- Kisan Andolan: ‘जब तक मुद्दा हल नहीं, तब तक घर वापसी नहीं’… महापंचायत में किसानों ने कर दिया ऐलान – INA

दलित प्रेरणा स्थल से दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा समते सभी 123 लोग बुधवार को जेल से छूट गए. जेल से निकलकर यह सभी किसान महापंचायत में पहुंचे. जहां ऐलान किया कि किसान अब किसी के दबाव में नहीं आने वाले. अब तो किसानों का मुद्दा हल होने तक घर वापसी का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का धरना जारी है और यह धरना लगातार जारी रहेगा.

दूसरी ओर हरियाणा में अंबाला के किसानों को डीसी ने नोटिस जारी किया है. अंबाला के डीसी ने किसानों के लिए जारी नोटिस में कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए उन्हें 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का फैसला स्थगित करना होगा. कहा कि वैसे भी अंबाला में धारा 144 लागू है. ऐसे किसानों को दिल्ली पुलिस की परमिशन के बिना आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा. उन्होंने मौजूदा स्थिति और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए किसानों से आग्रह किया कि उन्हें दिल्ली कूच के फैसले को टाल देना चाहिए.

दिल्ली कूच के लिए दिखानी होगी परमिशन

अंबाला के डीसी ने साफ तौर पर कहा कि किसानों को दिल्ली जाने के लिए पहले दिल्ली में धरना स्थल की परमिशन दिखानी होगी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की अनुमति भी लेनी होगी. इसके बाद किसानों को हरियाणा के रास्ते दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा. इस बीच मंगलवार को नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास 123 किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को महामाया फ्लाईओवर और ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत का आयोजन किया गया था.

जेल से छूटकर महापंचायत में पहुंचे किसान नेता

बुधवार को ही सभी किसानों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. ऐसे में जेल में छूटने के बाद यह सभी किसान महापंचायत में पहुंचे. इस मौके पर किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि अब किसान किसी भी दबाव और बहकावे में नहीं आने वाले. अब तो किसानों की घर वापसी सभी मुद्दों के समाधान के बाद ही होगा. फिलहाल दलित पेरणा स्थल पर धरना चल र हा है और यह धरना आगे भी जारी रहेगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News