यूपी- ‘चलो गुरु अपनी साली से शादी करा दें’… लुटेरी दुल्हन के गैंग ने घनश्याम को लगा दिया ‘चूना’ – INA
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. राजस्थान के एक युवक से शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने एक लाख से अधिक रुपए की ठगी की है. पीड़ित युवक ने बताया कि पहले उसे लड़की दिखाई गई फिर शादी की सारी रश्में हुई. लेकिन जब लड़की को विदा करने के लिए परिवार के लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो लड़की बहाना बनाकर फुर्र हो गई. वहीं धीरे-धीरे लड़के सभी परिजन और रिश्तेदार भी निकल गए. पीड़ित ने बताया कि लड़की परिजन काल्पनिक थे. वहीं पुलिस ने इस मामले गिरफ्कारी की है, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है.
राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले घनश्याम के मन में लड्डू फूट रहा था. दरअसल, उसकी शादी कराने के लिए एक युवक ने कहा थी. जिले के सुमेर सिंह ने ही उससे शादी कराने का दावा किया था. सुमेर सिंह ने घनश्याम से कहा कि तुम्हारी पत्नी रही नहीं है, कब तक अकेले रहेगा. चलो गुरू अपनी साली से तुम्हारी शादी करवा देता हूं. साली की फ़ोटो देखते ही घनश्याम ने लड़की पसंद कर ली और शादी के लिए बनारस पहुंच गया.
पीड़ित घनश्याम ने बताया कि मुझे सुमेर ने काशी विश्वनाथ ले जाकर दुल्हन संगीता से मिलवाया. मौके पर लड़की के फुफा अनिल, जीजा प्रसन्न कुमार, मां शोभा देवी और बुआ गुड़िया मौजूद थी. दुल्हन पसंद हो के बाद घनश्याम को लंका थाना क्षेत्र के नगवा इलाके में स्थित एक घर में ले जाकर शादी करवाई. वहीं शादी की रस्म पूरी होने के बाद लड़की की विदाई भी कराई गई. जब लड़की स्टेशन मडुवाडीह पहुंची तो बहाना बनाकर अपने कथित भाई के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गई. वहीं धीरे-धीरे सब लोग फरार हो गए. फिर मैं वापस आया और इन लोगों के बारे में पता किया तो ज्ञात हुआ कि मेरे साथ इन लोगों ने फर्जीवाड़ा किया है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि शादी के नाम पर उससे एक लाख सत्रह हजार रुपए लिए गए थे. इसके अलावा सात से आठ हजार रुपए और खर्च हुए थे. वहीं इस घटना के बाद घनश्याम ने मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस ने घनश्याम के सहयोग से बताये गये स्थान पर जाकर जानकारी जुटाई. वहीं पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी की तो मालूम हुआ कि सुमेर सिंह अविवाहित लोगों को फंसाकर रुपया लेकर शादी कराने हेतु वाराणसी ले जाता था. जहां उसके गोल के सदस्य पूरी तैयारी रखते है. लडकी दिखाने से लेकर शादी कराने तक का कार्यक्रम इन लोगों द्वारा किया जाता है.
बहाना बनाकर फुर्र हुई दुल्हन
वहीं उस दौरान लड़की के जो भी परिजन होते हैं वो सब काल्पनिक होते हैं. ये लोग लड़के के तरफ से मिले रुपए को आपस में बांट लेते है तथा स्टेशन पर लड़की को छोड़ने जाते है. ट्रेन आने के पूर्व ही लड़की कोई-न-कोई बहाना जैसे पानी पीने, पेट दर्द या अन्य बहाने बनाकर वहां से भगा लेते ही. उसके बाद एक-एक करके लड़की के काल्पनिक परिजन भी वहां से निकल लेते हैं और लड़के को ठगी का शिकार बनाते हैं.
Source link