यूपी- पत्नी के नाम लिया लोन… किस्त लेने पहुंचा एजेंट, बंदूक की नोंक पर ले ली रसीद – INA
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से समूह चलाने वाले एजेंट को असलहे के दम पर धमकाने का मामला सामने आया है. दरअसल समूह में शामिल तीन महिलाओं के पतियों ने पत्नी के नाम पर 85-85 हजार का लोन लिया था. वहीं किस्त चुकाने के लिए एजेंट को सूनसान जगह पर ले गए और बंदूक की नोक पर उससे किश्त की चुकाने की रसीद ले ली. मामला खानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां समूह चलाने वाले एजेंटे से जबरदस्ती बंदूक की नोंक पर लोन चुकाने की रसीद ले ली. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राहुल कुमार भारती की तहरीर पर 6 लोगों को नामजद करते मुकदमा दर्द कराया गया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल के साथ ही आशीष और रतन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ग्रामीण इलाकों में समूह के माध्यम से महिलाओं को लोन बांटना और उसको साप्ताहिक किस्त के रूप में एजेंट के द्वारा घर-घर जाकर वसूली करने का काम किया जाता है. इसी क्रम में स्पनंदा स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड, जिसका ब्रांच चोलापुर वाराणसी में है और मुख्य शाखा तेलंगाना में है. इसके एजेंट राहुल कुमार भारती के द्वारा खानपुर थाना क्षेत्र के अलीमापुर गांव के रहने वाले राहुल पुत्र सियाराम के कहने पर उनके परिवार में उनकी पत्नी आंचल, रीना और ममता को 85 हजार का लोन दिया था. जिसकी वसूली के लिए राहुल भारती प्रत्येक सप्ताह जाता था. वहीं 2 दिसंबर को भी दोपहर करीब 12:00 बजे वसूली के लिए गया था लेकिन वहां जब पैसा नहीं मिल पाया तो राहुल समूह एजेंट को गोरखा गांव ले गया. जैसे ही वह गोरखा गांव के पास पहुंचा तो राहुल वहीं रुक गया और पूर्व नियोजित ढंग से उसके चार अन्य साथी भी वहीं आ गए.
बंदूक की नोंक पर ले ली रसीद
इन चारों लोगों में दो लोग तमंचा लिए हुए थे और दो लोग चाकू इसके बाद राहुल कुमार भारती के कनपटी पर चाकू और तमंचा लगाकर कहा कि राहुल तुमसे जो कहता है, उसको लिखकर दे दो. तुमने लोन का सारा पैसा प्राप्त कर लिया है इसकी रसीद बनाकर राहुल को दे दो. वहीं एजेंट ने बताया कि जब मैंने आनाकानी की तो उन लोगों ने पहले मुझे बुरी तरह पीटा और फिर जान से मारने की धमकी देने लगे. राहुल कुमार भारती ने पैसा प्राप्त करने की रसीद बनाकर दे दी.
एजेंट ने साथी कर्मचारियों को दी जानकारी
एजेंट राहुल कुमार भारती ने कहा कि फायर करते हुए सभी लोग वहां से भाग गए. इसके बाद राहुल भारती अपने कार्यालय पहुंचकर अपने ब्रांच के कर्मचारियों और अधिकारियों को घटना के बारे में बताया. बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों के कहने पर 4 दिसंबर को खानपुर थाने में पूरे मामले का मुकदमा दर्ज कराया गया. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार सहित नामजद आरोपी राहुल कुमार, आशीष कुमार और रतन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Source link