यूपी- Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो लगेज में मिला नवजात का शव, स्कैनिंग के दौरान खुलासा; मुंबई जा रहा था पार्सल – INA

उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो लगेज में स्कैनिंग के दौरान नवजात का शव मिलने से हड़कंप मचा गया. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोरियर कराने आये एजेंट के सामान के एक डिब्बे में नवजात बच्चे का शव मिला. नवजात बच्चे का शव मिलने से कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गई. वहीं आनन-फानन में कार्गो स्टाफ ने सीआईएसएफ को सूचना दी. इसके साथ ही कोरियर कराने आये युवक को पकड़कर सीआईएसएफ के जवानों के हवाले कर दिया. सीआईएसएफ के जवानों ने जब पूछताछ की तो उस दौरान शव के बारे में युवक कुछ भी नहीं बता सका.
लखनऊ एयरपोर्ट में कार्गो स्टाफ रोज की तरह मंगलवार को कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कोरियर एजेंट कार्गो के जरिये सामान बुक कराने आया. कार्गो स्टाफ द्वारा जब बुक कराये गये सामान की स्कैनिंग की गई तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर नवजात के शव की जानकारी मिली. यह देख कार्गो कर्मचारियों के होश उड़ गए. वहीं इस घटना के बारे में आनन-फानन में सीआईएसएफ को सूचना दी गई.
कोरियर बॉक्स में मिला नवजात का शव
सीआईएसएफ के जवानों ने कोरियर कराने आए कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर की. लेकिन कोरियर के लिए सामान लेकर आया युवक कोई जानकारी नहीं दे सका. हालांकि जानकारी के मुताबिक, जिस बॉक्स में नवजात का शव मिला उसे मुंबई भेजा जाना था लेकिन कोरियर एजेंट के पास से कोई कागज नहीं मिले है.
जांच में जुटी पुलिस टीम
फिलहाल कोरियर कंपनी का कर्मचारी उक्त डिब्बे में मिल शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका. पुलिस के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात का शव मिला है. इसके बारे में कोरियर कराने आए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. पार्सल मुंबई भेजने की बात सामने आ रही है. लेकिन इसके सम्बन्ध में हवाई मार्ग से जाने वाले कोई कागजात कोरियर एजेंट नहीं दिखा पाया है. फिलहाल मामले की जांचपड़तालजारीहै.
Source link