अधिवक्ता की बेटी के क्रीम रोल में लोहे की रॉड निकली। इसकी वजह से सात साल की बच्ची के मुंह में चोट लग गई। घटना के अगले दिन उन्होंने बेकरी में और गोमतीनगर पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस इससे इन्कार कर रही है।
हजरतगंज में वैशाली अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता क्रांतिवीर सिंह के मुताबिक 21 नवंबर को गोमतीनगर के पत्रकारपुरम स्थित बेकरी से चार क्रीम रोल खरीदे थे। रात में घर पर जब उनकी सात साल की बेटी ने क्रीम रोल खाया तो उसके मुंह से खून निकलने लगा। वह रोने लगी। क्रीम रोल में लोहे की रॉड थी।
ये भी पढ़ें – संभल जाने को तैयार कांग्रेसी: पार्टी ऑफिस में जमाया डेरा, रोकने को पुलिस ने कसी कमर; देखें हाईवोल्टेज ड्रामा
ये भी पढ़ें – चिंताजनक: युवाओं की ही नहीं… शिशुओं की भी सेहत बिगाड़ रहा मोबाइल, छीन रहा भाषा व सामाजिकता का विकास
उन्होंने बेकरी मालिक पर खाद्य पदार्थों में मिलावट और गैर-इरादतन हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।
अधिवक्ता की बेटी के क्रीम रोल में लोहे की रॉड निकली। इसकी वजह से सात साल की बच्ची के मुंह में चोट लग गई। घटना के अगले दिन उन्होंने बेकरी में और गोमतीनगर पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस इससे इन्कार कर रही है।
हजरतगंज में वैशाली अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता क्रांतिवीर सिंह के मुताबिक 21 नवंबर को गोमतीनगर के पत्रकारपुरम स्थित बेकरी से चार क्रीम रोल खरीदे थे। रात में घर पर जब उनकी सात साल की बेटी ने क्रीम रोल खाया तो उसके मुंह से खून निकलने लगा। वह रोने लगी। क्रीम रोल में लोहे की रॉड थी।
ये भी पढ़ें – संभल जाने को तैयार कांग्रेसी: पार्टी ऑफिस में जमाया डेरा, रोकने को पुलिस ने कसी कमर; देखें हाईवोल्टेज ड्रामा
ये भी पढ़ें – चिंताजनक: युवाओं की ही नहीं… शिशुओं की भी सेहत बिगाड़ रहा मोबाइल, छीन रहा भाषा व सामाजिकता का विकास
उन्होंने बेकरी मालिक पर खाद्य पदार्थों में मिलावट और गैर-इरादतन हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।