यूपी- लखनऊ: कैसा होगा पेडिस्ट्रियन ब्रिज का लुक? डिजाइन के लिए हुआ कॉम्पीटिशन, क्या होगा खास? – INA

गुजरात के अहमदाबाद शहर के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर भी पेडेस्ट्रियन ब्रिज बनेगा. लगभग 100 मीटर लंबा व 10 मीटर ऊंचा यह ब्रिज नदी के एक छोर को दूसरे से जोड़ेगा. ब्रिज की डिजाइन बेहद आकर्षक व अनूठी हो, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आर्किटेक्चर डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी. इस प्रतियोगिता में दिल्ली, गोवा व बेंगलुरु समेत देश भर से 24 प्रविष्टियां आई हैं. ऐसे में अब इसमें से सर्वश्रेष्ठ चुनी जाने वाली डिजाइन के आधार पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज को आकार दिया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज के लिए एडीसीपी ऑफिस के पास जगह चुनी गई है, जहां से नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक लगभग 100 मीटर लंबा, 15 मीटर चौड़ा व 10 मीटर ऊंचे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. यह ब्रिज लखनऊ में पर्यटन का नया केन्द्र बनेगा, जहां पर लोग चहलकदमी करते हुए गोमती नदी और उस पर चलते क्रूज का नजारा देख सकेंगे.

देश भर से आई 24 डिजाइन

उपाध्यक्ष ने बताया कि ब्रिज की डिजाइन बेहद खास हो, इसके लिए आर्किटेक्चर डिजाइन प्रतियोगिता नवंबर 2024 से खोली गई थी, इसमें लखनऊ, दिल्ली, गोवा, गुरुग्राम और बेंगलुरु समेत देश भर से 24 आर्किटेक्ट/आर्किटेक्चरल फर्म की तरफ से डिजाइन भेजी गई हैं. ज्यूरी पैनल ने प्रथम चरण की बैठक में 10 डिजाइन चुनी गई हैं. वहीं अब दूसरे चरण की बैठक में इसमें से एक सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का चयन किया जाएगा, जिसके आधार पर गोमती रिवर फ्रंट का पेडेस्ट्रियन ब्रिज आकार लेगा.

Lucknow Gomiti River (1)

लखनऊ-पेडिस्ट्रियन ब्रिज

ज्यूरी पैनल को करनी पड़ी काफी मशक्कत

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पेडेस्ट्रियन ब्रिज के लिए अलग-अलग तरह के आकर्षक थीम पर डिजाइन प्राप्त हुई हैं, जिसमें से गोमती गेट-वे, कथक ब्रिज, देव सेतु, द नॉट कनेक्टिंग, स्माइलिंग ब्रिज, तुरंत सेतु, जश्न-ए-पुल व हेरिटेज वॉक आदि थीम की डिजाइन ने ज्यूरी पैनल को खूब आकर्षित किया. उपाध्यक्ष ने बताया कि ये सभी डिजाइन इतनी कलात्मक व प्रभावशाली थीं कि ज्यूरी पैनल को इनमें से टॉप-10 डिजाइन का चुनाव करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

वाहनों का आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध

प्रतियोगिता में कुछ ऐसी डिजाइन प्राप्त हुयी हैं, जिनमें लोगों की सुविधा के लिए ब्रिज पर पेडेस्ट्रियन प्लाजा, व्यू प्वाइंट्स, डेक, मनोरंजन के स्थान व बैठने की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है, जिन्हें वरीयता देते हुए पेडेस्ट्रियन ब्रिज की डिजाइन का चयन किया जाएगा. उपाध्यक्ष ने बताया कि पेडेस्ट्रियन ब्रिज पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ब्रिज पर केवल पैदल यात्रा और साइकिलिंग की जा सकेगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News