यूपी- नौकरानी ने मालकिन के घर में किया कांड, एक झटके में बन गई करोड़पति, गोरखपुर से पति अरेस्ट – INA
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक मुंबई में काम की तलाश में पहुंचा. इसी दौरान उसकी एक बड़े घर में काम करने वाली नौकरानी से प्रेम संबंध हो गया और उससे शादी कर ली. इसी बीच, नौकरानी ने मौका देखकर एक करोड़ के गहने उड़ा दिए. आधा अपने पास रखा और आधा अपने पति को दे दिया. पति उन गहनों को लेकर अपने गांव पहुंच गया. लेकिन जब मालकिन को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने केस दर्ज करा दिया. मुंबई पुलिस ने युवक को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों के अनुसार, बेलीपार थाना क्षेत्र के ग्राम भस्मा निवासी रजनीश काम की तलाश में कुछ दिन पहले मुंबई गया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई. दोनों में प्रेम संबंध हो गया. फिर उन दोनों ने शादी भी कर ली. युवती महिमा को मुंबई के खार क्षेत्र में रहने वाली पांचाली ठाकुर ने अपनी बूढी मां की देख-रेख के लिए बतौर केयरटेकर अपने घर में रखा हुआ था. इस दौरान उसे एक दिन लॉकर की चाबी मिल गई. उसने उसे खोलकर उसमें से करीब एक करोड रुपए की ज्वेलरी व कुछ नगदी चुरा ली. इसके बाद उसने काम भी छोड़ दिया.
घरवालों ने पुलिस में की थी शिकायत
इस बात की जानकारी पांचाली को तब हुई, जब वह दीपावली पर लॉकर खोलकर पूजा करने के लिए गई. ज्वेलरी और नगदी नहीं देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया. इसके बाद पांचाली ठाकुर व उनके भाई माता-पिता की सेवा खुद करने लगे, जब दिक्कत होने लगी तब पांचाली के भाई ने बीते आठ नवंबर को दोबारा महिमा को फोन किया.
फोन करने के बाद पांचाली के भाई ने महिमा की डीपी ( डिस्प्ले पिक्चर) को देखा तो वह हाथ में सोने की अंगूठी व गले में सोने की चेन पहनी हुई थी, जो उनकी मां की थी. इसके बाद उन लोगों ने महिमा के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया. पांचाली ने पुलिस को बताया कि शुरू में हम लोगों का महिमा पर कोई संदेह नहीं था, क्योंकि वह बड़ी ईमानदारी से काम करती थी लेकिन डीपी देखने के बाद मुझे यह पक्का यकीन हो गया है कि उसने ही मेरे घर से चोरी की है. पुलिस की जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पांचाली ने बताया कि वह मुंबई के खार क्षेत्र में अपने दूसरे भाई के साथ रहती है, जबकि माता-पिता एक अन्य मकान में दूसरे भाई के साथ रहते हैं. मां के कमरे में एक लाकर है, जिसमें पैसे और गहने रखे जाते थे. उसकी एक चाबी मां के पास ही रहती थी. उसी चाबी को चुरा कर महिमा ने चोरी की थी.
आरोपी महिमा ने पुलिस को बताया
महिमा ने मुंबई पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि उसे नए कपड़े और ज्वेलरी पहनकर फोटो खींचवाकर डीपी लगाने का शौक है. उसने जब यहां से ज्वेलरी चुराई तो आधा अपने पति रजनीश को दे दी और शेष अपने पास रख ली. उसमें से कुछ बेचकर उसने नगद पैसे लिए और उसी में से सोने की चेन व अंगूठी पहनकर उसने फोटो खींचवाकर अपनी डीपी लगाई थी. उसने कहा कि यदि मैंने डीपी लगाने की गलती ना की होती तो शायद मुझे पुलिस अब भी नहीं पकड़ पाती.
महिमा के बताने के बाद मुंबई पुलिस गोरखपुर पहुंची और यहां के एसओजी प्रभारी के साथ बेलीपार थाना क्षेत्र के भस्मा गांव में कल रात को पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी रजनीश ने भी अपना जुर्म कबूल किया. उसने बताया कि मैं अपनी मां को सभी ज्वेलरी दे दिया था. दो माह पूर्व रजनीश की मां करीब ढाई टोले की आभूषण लेकर क्षेत्र के एक सर्राफा कारोबारी के वहां गई थी और उसके बदले में कुछ ज्वेलरी व नगद रुपए लिए थे. उसके पास से सर्राफा व्यवसायी के वहां से बदले गए ज्वेलरी की रसीद भी मिली.
इस पर पुलिस टीम ने सर्राफा व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके पास से करीब 35 लाख की ज्वेलरी की बरामदगी कर ली. सूत्र बताते हैं कि सर्राफा व्यापारी ने पुलिस को बताया कि मुझे यह नहीं पता था कि यह ज्वेलरी चोरी की है. मैंने अनजाने में ही उसे खरीदा था. ज्वेलरी की बरामदगी होने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. मुंबई पुलिस आरोपी रजनीश को लेकर मुंबई जाने की तैयारी में है.
Source link