यूपी- Mathura News: 481 साल के हुए बांके बिहारी, 5 क्विंटल पंचामृत से हुआ अभिषेक; शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु – INA
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी महाराज का धूमधाम से प्राकट उत्सव मनाया गया. इस दौरान ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा. लाखों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. वहीं इस दौरान वृंदावन के निधिवन मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी महाराज की प्राकृतिक स्थल का महा अभिषेक किया गया.
विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी महाराज आज 481 साल के हो गए. आज ही का दिन था जब ठाकुर बांके बिहारी महाराज को स्वामी हरिदास महाराज ने अपनी संगीत साधना से प्रकट किया था और तब से लेकर आज तक लगातार ठाकुर बांके बिहारी महाराज का प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
आज ठाकुर बांके बिहारी महाराज के 481वें प्रकट उत्सव पर संपूर्ण नगरी को सजाया गया और मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वहीं प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा भी निकल गई.
शोभा यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़
सबसे पहले आज ठाकुर बांके बिहारी महाराज के प्राकृतिक उत्सव पर वृंदावन के निधिवन मंदिर, जहां ठाकुर बांके बिहारी महाराज प्रकट हुए थे. उस स्थान पर सैकड़ों लीटर पंचामृत के साथ अभिषेक किया गया और हजारों की संख्या में भक्तगण वहां पहुंचे. वहीं ब्रह्म मुहूर्त में हुए अभिषेक का सभी भक्तों ने आनंद लिया. उसके बाद आरती की गई और फिर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया.
भक्ति में लीन दिखे भक्त
जानकारी के मुताबिक, भव्य शोभायात्रा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर बधाई देने के लिए जाती है. सभी बधाई देने के लिए निधिवन मंदिर से लेकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर तक शोभा यात्रा में जाते हैं. जिसमें भक्तगण नृत्य, भजन गाते हुए चलते हैं. वहीं आज इस बधाई शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन किए और जन्मदिन की बधाई दी. वहीं विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को भी पीले कलर के गुब्बारे और अन्य सामग्रियों से सजाया गया.
वही आज इस पावन पर्व पर मथुरा वृंदावन के विधायक श्रीकांत शर्मा और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंची. जहां सांसद हेमा मालिनी ने ठाकुर बांके बिहारी महाराज का पूजन किया और अपनी मनोकामना मांगी. साथ ही गोस्वामी समाज ने उनकास्वागतकिया.
Source link