यूपी- मौलाना ने बीच सड़क मुस्लिम युवतियों को रोका, हिजाब हटाया फिर जड़े थप्पड़… बस इतनी सी थी बात! – INA
फतवों की नगरी कहे जाने वाले देवबंद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवती के कुछ मुस्लिम समाज के ही लोगों ने बदसलूकी करके हिजाब उतरवाने की कोशिश की और उसको भी थप्पड़ मारा. इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर युवतियों के साथ बदसलूकी करने वाले मौलाना की तलाश शुरू कर दी है.
इस्लामिक शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र दारुल उलूम देवबंद है. देवबंद अपने फतवों के लिए भी विख्यात है. महिलाओं के सम्मान को लेकर देवबंद से अक्सर खबरें सामने आती रहती है और मुस्लिम विद्वानों की राय भी सामने आती है, लेकिन इसी देवबंद में जो घटा वह बेहद ही शर्मनाक है. यहां पर दो मुस्लिम युवतियों के साथ मुस्लिम समाज के ही जिम्मेदार लोगों ने जमकर बदसलूकी करी. उनका हिजाब उतरवाया और उन पर थप्पड़ भी बरसाए. इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल है.
मौलाना ने मुस्लिम युवतियों से की बदसलूकी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक मौलाना ने युवतियों को घेर रखा है और उनके साथ बदसलूकी कर रहा है. एक युवती ने बुरखा पहना हुआ है और अपना चेहरा ढका हुआ है, लेकिन मौलाना युवती के चेहरे से जबरन पर्दा हटा रहा है और उनकी वीडियो बना रहा हैं और बाद में उसको थप्पड़ भी मार रहे हैं.देवबंद में दो युवतियों को स्थानीय लोगों ने एक युवक के साथ सड़क पर पकड़ लिया.
युवती को मारे थप्पड़
लोग युवक को हिन्दू बताकर युवतियों को धमका रहे थे और पूछ रहे थे कि तुम कौन हो? डरी हुई युवतियां कुछ नहीं बता पा रही थी. एक मौलाना ने युवती को पकड़ा उसके चेहरे से पर्दा हटाया और उसकी वीडियो बनाई. इतना ही नहीं मौलाना ने युवती को थप्पड़ भी मारे. युवतियों के साथ जो युवक था उसके साथ भी बदसलूकी की गई.युवक ने बताया कि वो इनसे मिलने के लिए आया था.
आरोपी मौलाना की तलाश में जुटी पुलिस
लोगों ने पहले तो युवक को हिंदू कहकर निशाना बनाया और ये कहकर माहौल बनाया कि मुस्लिम युवती हिन्दू के साथ पकड़ी गई है, लेकिन बाद में पता चला कि युवक भी मुस्लिम है. युवतियों के साथ बदसलूकी करने वालों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी अब हरकत में आ गई है. पुलिस बदसलूकी करने वाले मौलाना की तलाश में जुट गई है. युवती के परिजनों ने देवबंद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्दी ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Source link