यूपी- विधायक पछता रहे होंगे सामूहिक विवाह में शादी क्यों नहीं की? मंच पर CM योगी ने ले ली चुटकी – INA

गोरखपुर जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कार्यक्रम में आकर काफी अच्छा लग रहा है. मंच पर बैठे जनप्रतिनिधि और मैं आप लोगों के शादी समारोह का साक्षी बना हूं. वहीं विधायकों की चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधि पश्चाताप कर रहे होंगे कि मैंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अपनी शादी क्यों नहीं की? शादी की होती तो मैं भी अपनी फोटो दिखाता और कहता है कि मुख्यमंत्री मेरे कार्यक्रम में आए थे.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की तरफ से होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक तरफ सामाजिक समरसता का प्रतीक है तो वहीं दूसरी तरफ यह समाज की बड़ी विकृति दहेज प्रथा पर प्रहार भी है. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा का कोई बंधन नहीं है. हिंदू, मुस्लिम या अन्य मतावलंबी, सभी अपनी-अपनी परंपरा के अनुरूप विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ रहे हैं. साथ ही यह कार्यक्रम दहेज, बाल विवाह और अश्पृश्यता के खिलाफ सरकार द्वारा शुरू की गई एक लड़ाई और अभियान भी है.

1200 जोड़ों का सामूहिक विवाह

सीएम योगी रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के परिसर में 1200 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई बार दहेज के कारण योग्य कन्याएं विवाह बंधन से नहीं जुड़ पाती थीं. ऐसे में सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी युवक-युवतियों ने दहेज न ले-देकर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है.

2017 से अब तक सामूहिक विवाह में कितनी शादियां हुईं?

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक सात साल में 3 लाख 84 हजार शादियां करा चुकी है. यह सत्र संपन्न होने पर यह संख्या 4 लाख से अधिक हो चुकी होगी. सीएम योगी ने कहा कि गरीब बेटियों को दहेज की बेड़ियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम हर जिले में हो रहे हैं. सरकार की मंशा है कि कोई बेटी दहेज के कारण अनव्याही न रहे. इसके लिए ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अभियान रूप में चलाया जा रहा है.

सीएम योगी ने 10 नवयुगलों को भेंट किया उपहार-शगुन किट

समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में 1200 जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे. नवयुगलों में हिंदू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे. सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने मंच से 10 नवयुगलों को उपहार-शगुन किट भेंट किया. उपहार देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया.

मंच पर जोड़ों को आशीर्वाद देने के अलावा मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंडप में भी गए. मंडप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ उन्होंने नवयुगलों और उनके अभिभावकों को विवाह की शुभकामनाएं दीं. मंडप में मुख्यमंत्री की नजर जब वहां बराती बनकर आए कुछ बच्चों पर पड़ी तो वह मुस्कुरा उठे. उन्होंने उन्हें आशीर्वाद के साथ चॉकलेट दिया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science