UP NEWS – देश विदेश के धावकों संग मैराथन में तीन हजार से अधिक दौड़े, 90 को मिला पुरस्कार – INA Information

2

Table of Contents

आगरा। फरवरी माह की गुलाबी सर्दी। तड़के सूर्य की किरणों के साथ लालिमा बिखेरता आसमान और धरती पर बिखरी ओस की बूंदों के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ हर तरफ रोमांच का अद्भुद नजारा भी था। आसमान में लहराते तिरंगे के साथ धमाकेदार म्यूजिक, ढोल नगाड़ों का उत्साहवर्धक संगीत और सतरंगी रोशनी बिखरेती आतिशबाजी संग देश विदेश के तीन हजार से अधिक धावक आगरा में इतिहास रचने को बेताब दिखे। मौका था आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा एकलव्य स्टेडियम से आयोजित हॉफ मैराथन का। जिसमें सात वर्ष के बच्चों से लेकर 74 वर्ष तक के लोग शामिल थे। 15 विदेशी घावकों ने भाग लिया। जिनके दिलों में जीतने की ख्वाहिश से अधिक मैराथन में हिस्सा लेना ज्यादा उत्साहित कर रहा था। तीन वर्गों (5 किमी, 10 किमी, 21 किमी की हॉफ मैराथन) में आयोजित मैराथन का शुभारम्भ एसएम कमान्डेंट 509 वर्कशॉप के ब्रिग्रेडियर सिद्धार्थ मलिक, डॉ. सुकेश यादव व आगरा के पहले आयरन मैन ऋदिम गर्ग ने झंडी दिखाकर किया।आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल व उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता, संदीप ढल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। धावकों में जो उत्साह दौड़ प्रारम्भ करते समय नजर आया वहीं दौड़ खत्म करने पर भी दिखा। पुलिसकर्मी,डॉक्टर, व्यवसायी, गृहणियां, समाजसेवी हर वर्ग के लोग शामिल थे मैराथन में। जगह-जगह धावकों के लिए हाइट्रेशन प्वाइंट लगाए गए थे। स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब ने रीड करके बताया कि धावकों ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की। मैराथन प्रारम्भ होने से पूर्व स्वराज राजपूत व दुर्गेश द्वारा प्रतिभागियों को जुम्बा कराया गया। मैराथन के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मैराथन में नगर निगम, प्रशासन, कैन्टोनमेंट बोर्ड, भीमराव विवि, अग्रवन हैरीटेज विवि का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए आयोजन समिति ने इनका धन्यवाद दिया। इस अवसर मुख्य रूप से रूट डायरेक्टर आवेग मित्तल, अजय दीप सिंह, डॉ. एनएस लोधी, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, कमलकान्त, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, डॉ. रचना अग्रवाल, तुषार आनन्द, प्रमोद कटारा, डॉ. अशोक कुशवाग, अभिनव मौर्य आदि उपस्थित थे।

एक घंटा 13 मिनट में पूरी की 21 किमी की हॉफ मैराथनआगरा। 21 किमी की हॉफ मैराथन का कटऑफ टाइम साढे तीन घंटा था। लेकिन धावकों द्वारा मात्र एक घंटा 13 मिनट से 21 किमी की हॉफ मैराथन को पूरा करना प्रारम्भ कर दिया। जिसमें पहला नाम अब्दुल मसूद का था। इसके बाद एक के बाद एक घावक मात्र कटऑफ समय के आधे समय में ही अपनी दौड़ पूरी कर स्टेडियम वापस लौटने लगे। वहीं 10 किमी की मैराथन का कटऑफ समय दो घंटा था, जिसे सबसे पहले 31 मिनिट में जीतू गुर्जर ने पूरा किया। मैराथन पूर्ण होने के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। डीएफओ आदर्श कुमार थे। 21, 10 व 5 किमी की तीनों मैराथन की आयुवर्ग के अनुरूप विभिन्न कैटेगरी में कुल 90 लोगों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

ऑन द स्पॉट भी हुए रजिस्ट्रेशनआगरा। मैराथन को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि आयोजकों को ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करने पड़े। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि लगभग तीन हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे, परन्तु लोगों को आग्रह पर मैराथन शुरु होने से पहले भी 350 रजिस्ट्रेशन किए गए, जिससे मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या 3 हजार से अधिक पहुंच गई। 5 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मॉल रोड होते हुए करिअप्पा मार्ग पर ढाई किमी के बाद पुनः एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त हुई। 10 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला होते हुए सर्किट मार्ग होते हुए एकलव्य स्टेडियम व 21 किमी की मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू टर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त हुई।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The put up appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSupply hyperlink

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News