UP NEWS – पहलगाम में हुए आतंकी घटना का अग्रवाल महासभा ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, सभी हिन्दुओं से एकजुट होने की अपील – INA Information

1
आगरा। सरकार आतंक को भारत से जड़ से खत्म करे। व्यापारी वर्ग हर तरह से सरकार के साथ खड़ा है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जिस बेरहमी से धर्म पूछकर लोगों की हत्या की है, उसके लिए हर सजा छोटी है। आतंकियों के साथ आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान को जब तक सबक नहीं सिखाया जाएगा, आतंक खत्म नहीं होगा।
अग्रवाल महासभा द्वारा आज लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आतंकी हमले में मृतक लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली दी। साथ ही हाथों में काली पट्टी बांधकर दुनिया भर में फैले आतंकियों का विरोध किया। महासभा के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस आतंकी घटना से देश का हर व्यक्ति दुखी और आक्रोशित है। सरकार के कदम सराहनीय है, लेकिन अब देश आतंक की फैक्ट्री को नेस्तनाबूत देखना चाहता है। अब आतंक की फैक्ट्री को बंद करने का समय आ गया है।
महामंत्री विष्णु विहारी गोयल ने कहा कि तंक की जड़ों को समाप्त करने पर ही भारत से आतंक की समस्या समाप्त होगी। इस अवसर पर महासभा के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संरक्षक सुरेश चंद गर्ग, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, डॉ. मंजू बंसल, सुभाष गर्ग, कुलवन्त मित्तल, वीरेन्द्र गोयल, सतेन्द्र अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, महेन्द्र बंसल, नन्द नन्दन गर्ग, संतोष अग्रवाल, जवाहर लाल सिंघल, अजय जैन, सौरभ जैन, अनिल अग्रवाल, गजेन्द्र अग्रवाल, कृष्ण मुरारी गोयल, बीएन अग्रवाल, डीके बंसल मनीष गोयल आदि उपस्थित थे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The submit appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSupply hyperlink