UP News: ‘मस्जिद के पीछे से बहुत बड़ा जुलूस निकला’, संभल में होली के जश्न पर आया सीओ अनुज चौधरी का बयान – INA

संभल में तनाव के बीच आज होली और जुमे की नमाज शांति के साथ पूरी हो गई है. होली का जुलूस पूरा होने के बाद संभल CO अनुज चौधरी का बयान सामने आया है. अनुज चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “होली सबने बहुत प्यार से मनाई है और कहीं से कोई शिकायत नहीं आई”
जुमे की नमाज के बारे में बताते हुए अनुज चौधरी ने कहा कि नमाज के लिए भी लोग आराम से जा रहे हैं. संभल में होली को लेकर पिछले कई दिनों से तनाव की खबरें थी, जिसके बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. संभल में RAF और PAC को तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार शहर में गश्त कर रहे थे.
#WATCH | Sambhal, UP | CO Anuj Chaudhary says, “All have celebrated Holi with love. Now, people are going to offer Namaz, and it will also be done peacefully. The Holi procession was huge, with almost 3000 people taking part, but everything has happened peacefully.” pic.twitter.com/ikNi2j73Ey
— ANI (@ANI) March 14, 2025
मस्जिद के पीछे से निकला जुलूस
कई दिनों से संभल में पुलिस के जारी गश्त के बारे में अनुज चौधरी ने कहा कि ये हमारा काम था और हमने किया. वहीं उन्होंने जामा मस्जिद के पास से होली जुलूस निकालने पर कहा कि मस्जिद के पीछे से बहुत बड़ा जुलूस निकला है, जिसमें करीब 3 हजार लोग शामिल थे. अनुज ने बताया कि सब चीजें आराम से हो गई और कहीं से भी कोई अनहोनी की खबर नहीं है.
नवंबर में हुई थी हिंसा
संभल में हालात पिछले साल नंवबर में जब बिगड़ थे, जब मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि सर्वे वाली टीम बिना किसी नोटिस और परिमशन के आई है. इस दौरान हुई झड़पों में करीब 5 से 6 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे. तभी से संभल का महौल तनावशुदा चल रहा था और होली को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर था.
‘मस्जिद के पीछे से बहुत बड़ा जुलूस निकला’, संभल में होली के जश्न पर आया सीओ अनुज चौधरी का बयान
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,