UP NEWS – मनपसंद साधन चुनें, परिवार नियोजन में भागीदार बनें – INA News

1
आज मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस
गर्भनिरोधक साधन अपनाने से खुशहाल होता है परिवार
आगरा । परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय में परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर जनपद में हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस में लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन की सेवा एवं परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में शिक्षित करना हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लक्ष्य दंपत्ति से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपका परिवार पूरा हो गया है और आपको बच्चा नहीं चाहिए तो खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर नजदीकी स्वास्थ्य इकाई में जाकर अपना मनपसंद साधन चुनें और परिवार नियोजन में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति आसपास के लोगों को भी जागरूक करने में सहयोग करें क्योंकि गर्भनिरोधक साधन को अपनाने से परिवार स्वस्थ और खुशहाल बनता है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर ऐसी महिलाएं जिनका प्रसव विगत एक वर्ष में हुआ है और वह उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली (एचआरपी) की श्रेणी में रही हैं, नव विवाहित दम्पति जिनका विवाह विगत एक वर्ष में हुआ हो ,योग्य दंपत्ति जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हों, ऐसे लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के बारे में जागरूक किया जाएगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन के काउंसलर खुशहाल परिवार दिवस पर आने वाले दम्पति व अन्य लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे जानकारी देते हुए उन्हें इसे अपनाने के लिये प्रेरित करेंगे। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वॉइस, स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी, भ्रांतियों को दूर करने, सेवाओं की उपलब्धता ,स्वीकार्यता ,प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहां है कि खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर अपने परिवार को स्वस्थ बनाएं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस का उद्देश्य परिवार नियोजन के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है। इस दिवस के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी जाती है और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्य दंपत्ति के परिवारों को छोटा व स्वस्थ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
खुशहाल परिवार दिवस के मुख्य उद्देश्य
परिवार नियोजन के महत्व को बढ़ावा देना।
लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक करना।
परिवारों को छोटा और स्वस्थ रखने के लिए प्रोत्साहित करना।
मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना।
परिवारों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link