UP News: ‘ओम जय जगदीश हरे…’ महाकुंभ पहुंचे विदेशियों ने गाया भजन, आज हो रहा अमृत स्नान – INA
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है. सोमवार को पहले दिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई, जहां 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहले दिन महाकुंभ पहुंचे. उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, आज मकर संक्रांति है और पहला अमृत स्नान भी है. श्रद्धालुओं ने संगम में आकर पवित्र स्नान किया.
महाकुंभ में मंगलवार को सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु-संत पहुंचे. सभी अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. स्नान का समय आज 3 बजे तक है. पहले दिन महाकुंभ में कई देशों से श्रद्धालु पहुंचे थे और आज भी अलग-अलग देशों से श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंचे हैं.
#WATCH | Prayagraj | A group of foreign devotees sing ‘Om Jai Jagdish Hare’ as they attend #MahaKumbh2025 – the biggest gathering of human beings pic.twitter.com/LSVVDuPupU
— ANI (@ANI) January 13, 2025
इटली से भी आज श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं भारत में आकर बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे भारत से प्यार है. मैं कुंभ मेले में आकर बहुत खुश हूं. मैं छठी बार भारत आई हूं. विदेश से आए श्रद्धालुओं के एक ग्रुप ने ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाया.
#WATCH | #MahaKumbh2025, Prayagraj | Shri Kamlanand Giri Maharaj of Panchayati Akhada Mahanirvani, says, “It’s been a long tradition – all the akhadas take holy dip one after another. This Maha Kumbh is an auspicious occasion where people of Sanatan Dharm unite and pray…” pic.twitter.com/puiLl2NM64
— ANI (@ANI) January 13, 2025
बेल्जियम से प्रयागराज महाकुंभ में आईं एक श्रद्धालु ऑरोरा ने कहा कि यह बहुत शांतिपूर्ण है. हम वास्तव में कुंभ मेले के उत्साह को महसूस कर सकते हैं. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं.
#WATCH | Prayagraj, UP: #MahaKumbhMela2025| A devotee from Belgium, Aurora says, “It’s very peaceful. We can really feel the vibes of Kumbh Mela… I am really happy to be there, I can feel the energy…” pic.twitter.com/hoXTwUXGsj
— ANI (@ANI) January 14, 2025
महाकुंभ का पहला अमृत स्नान महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के संतों के मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के साथ शुरू हुआ. मंगलवार को पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री कमलानंद गिरि महाराज भी महाकुंभ में पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह एक लंबी परंपरा रही है. सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र स्नान करते हैं. यह महाकुंभ एक शुभ अवसर है, जहां सनातन धर्म के लोग एकजुट होते हैं और प्रार्थना करते हैं.”
#WATCH | #MahaKumbh2025, Prayagraj | Naga Baba Pramod Giri of Shmbhu Panchayati Atal Akhara, says, “It’s a matter of happiness for us that Shmbhu Panchayati Atal Akhara and Mahanirvani Panchayati Akhada are going together to have Shahi (Amrit) Snan. It has been a tradition that pic.twitter.com/cOWLdHVqXm
— ANI (@ANI) January 14, 2025
शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा और महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा एक साथ शाही स्नान कर रहे हैं. इस बात की जानकारी शम्भू पंचायती अटल अखाड़े के नागा बाबा प्रमोद गिरी ने दी और कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है. एक-एक कर अखाड़े पहला अमृत स्नान कर रहे हैं. गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि आज 3 से 4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: On former Apple CEO Steve Jobs’ wife Laurene Powell Jobs, Spiritual leader Swami Kailashanand Giri says, “She is in my ‘shivir’. She has never been to such a crowded place. She has got some allergies. She is very simple…All those people who pic.twitter.com/1bQXP2lId7
— ANI (@ANI) January 14, 2025
उन्होंने सरकार की सराहना की और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारा निरंजनी अखाड़ा राजसी शाही स्नान की तैयारी कर रहा है.” एप्पल के सीईओ रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स को लेकर कहा कि वह मेरे शिविर में हैं. वह कभी इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं गईं.
‘ओम जय जगदीश हरे…’ महाकुंभ पहुंचे विदेशियों ने गाया भजन, आज हो रहा अमृत स्नान
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,