UP NEWS – श्रीजगन्नाथ मंदिर द्वारा 11 जून को आयोजित किया जाएगा श्रीजगन्नाथ महाभिषेक (स्नान यात्रा) महोत्सव, पंच नदियों के जल व पंचगव्य के 251 कलशों से होगा अभिषेक – INA News

2
श्रीजगन्नाथ मंदिर द्वारा 11 जून को आयोजित किया जाएगा श्रीजगन्नाथ महाभिषेक (स्नान यात्रा) महोत्सव
बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग गजानन स्वरूप में दर्शन देंगे भगवान जगन्नाथ, इसके उपरान्त 15 दिन तक रहेंगे मंदिर के पट बंद
आगरा। 11 जून को स्नान यात्रा (जगन्नाथ जी के प्राक्ट्योत्सव) में पंच नदियों के जल व पंचगव्य से विधि विधान के साथ भगवान जगन्नाथ का अभिषेक किया जाएगा। इस मौके पर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग गजानन स्वरूप में दर्शन देंगे। 11 जून को श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन), कमला नगर द्वारा श्रीजगन्नाथ महाभिषेक स्नान यात्रा महोत्सव का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में किया जाएगा। यह जानकारी इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने मंदिर परिसर में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी।
सभी भक्तों को महोत्सव के लिए आमंत्रित करते हुए जानकारी दी कि 11 जून को मंगला आरती व राज भोग के उपरान्त श्रीजगन्नाथ भगवान शोभायात्रा मृदंग और मंजीरों संग हरि कीर्तन करते हुए महाराजा अग्रसेन भवन के लिए प्रस्थान करेगी। जहां षोड़श उपचार (16 प्रकार की सामग्री भगवान को अर्पित करने) के बाद भगवान का पंच नदियों के जल, पंचामृत, पंचगव्य व फलों के रस के 251 कलशों से अभिषेक होगा। अभिषेक के उपरान्त गजानन स्वरूप में भगवान का श्रंगार सतरंगी पोशाक व पुष्पों से किया जाएगा। इस अवसर पर उड़ीसा के भक्तों द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
समाजसेवी नितेश अग्रवाल ने बताया कि भगवान का श्रंगार भक्तों द्वारा तैयार पोशाक से व भोग भक्तों द्वारा घरों में तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों से लगाया जाएगा। 11 जून के बाद श्रीजगन्नाथ मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद हो जाएंगे। इसके उपरान्त भगवान लगभग 15 दिन बाद भक्तों को नयन उत्सव में दर्शन देंगे। 26 जून को नयन उत्सव व 27 जून को बल्केश्वर महादेव महादेव मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कान्ता प्रसाद अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राहुल बंसल, आशु मित्तल, नवीन सिंघल, विकास बंसल (लड्डू भाई), शैलेश बंसल, अनूप अग्रवाल, विभु सिंघल, दिनेश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेश उपाध्याय, विपिन अग्रवाल, सूरज प्रभु, अदिति गौरांगी आदि उपस्थित थे।
11 जून को यह होंगे कार्यक्रम
हरिनाम संकीर्तन – दोपहर 1 बजे
महाभिषेक – दोपहर 2 से 6 बजे
प्रवचन – सायं 6 बजे
सांस्कृतिक कार्यक्रम – सायं 7 बजे
महाआरती – सायं 8 बजे
महाप्रसादी – सायं 8 बजे से 10 बजे
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link