UP NEWS – लघु उद्योग भारती द्वारा निर्मित आदर्श पुलिस चौकी, बल्केश्वर का भव्य लोकार्पण – INA News
3
आगरा। सुरक्षा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगी आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर। इसी ध्येय के साथ लघु उद्योग भारती के सौजन्य से आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण किया गया।
सोमवार को उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी, पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय, लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी का फीता काट और शिलापट्टिका से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने कहा कि जब समाज और उद्योग जगत पुलिस के साथ इस प्रकार सहयोग करते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम नागरिक सेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लघफ उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ( राज्यमंत्री दर्जा) ने कहा कि लघु उद्योग भारती का यह प्रयास यह सिद्ध करता है कि उद्योग केवल व्यापार तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और प्रशासन के साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह चौकी सुरक्षा और विकास का एक आदर्श उदाहरण बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जब नागरिक और उद्योग जगत पुलिस के सहयोग के लिए इस तरह आगे आते हैं, तो यह प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करता है। यह चौकी क्षेत्र के नागरिकों को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल प्रदान करेगी।
लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा, यह चौकी केवल एक भवन नहीं, बल्कि सुरक्षा, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। जब पुलिस और समाज मिलकर काम करते हैं, तो कानून-व्यवस्था और भी अधिक मजबूत होती है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश में अपराधी किसी भी अपराध को अंजाम देने से पहले 100 बार सोचने को मजबूर होते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी लघु उद्योग भारती ने रामबाग पुलिस चौकी का निर्माण कराया था।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने लघु उद्योग भारती के प्रयास की सराहना की।
महासचिव राजीव बंसल ने कहा कि चौकी को नवीनतम तकनीक से सुसज्जित किया गया है, जिसमें सीसीटीवी कैमरा, एलईडी टीवी, शॉपिंग चार्जिंग पॉइंट्स, मॉडर्न इक्विप्ड ऑफिस, रिस्टरूम, स्टोर रूम, पैंट्री और पब्लिक टॉयलेट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, वादी या पीड़ितों के लिए विशेष रूप से एक स्वागत कक्ष एवं बैठने की उचित व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें बेहतर वातावरण में अपनी शिकायत दर्ज कराने की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि जनता पुलिस का सहयोग करती है किंतु लघु उद्योग भारती ने तो पूरी चौकी का निर्माण ही कराकर प्रशंसनीय सहयोग किया है।
पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय ने कहा कि इस तरह की आधुनिक चौकियां पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाती हैं। लघु उद्योग भारती द्वारा किया गया यह योगदान समाज और प्रशासन के बीच मजबूत समन्वय का उदाहरण है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल रावी ने कहा कि औद्योगिक हित के अपने ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए लघु उद्योग भारती ने इस चौकी के निर्माण के माध्यम से समाज और प्रशासन के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत कुमार, थाना अध्यक्ष, कमला नगर निशामक त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, पार्षद मुरारी लाल गोयल, अमित अग्रवाल पारुल, पार्षद पूजा बंसल, गिर्राज बंसल, हरीओम, प्रदीप अग्रवाल, दीपक ढल, पंकज अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के महासचिव राजीव बंसल, कोषाध्याय संजीव जैन, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अरविंद शुक्ला, सौरभ गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अर्जुन गुप्ता, पल्लवी महाजन आदि उपस्थित रहे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link