UP News: महाकुंभ में किन रास्तों से करें एंट्री और एग्जिट? जान लीजिए एक-एक रूट ताकि न हो आपको परेशानी – INA

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सबसे बड़ा मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है. इस समय प्रयागराज में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. भारी संख्या में श्रद्धालु मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचे हैं. प्रशासन ने भी इसको लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की है. वहीं इसके बाद बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि का स्नान होना है. इन सभी स्नानों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. वहीं सामान्य दिनों के लिए अलग ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. यहां तक कि आगमन और वापसी की भी अलग-अलग व्यवस्था है.

Table of Contents

जौनपुर मार्ग पर ट्रैफिक प्लान- (भारी वाहनों के लिए प्लान)

आगमन मार्ग- जौनपुर मार्ग से भारी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के जिन वाहनों को सहसों चौराहा से सहसों, थरवई, फाफामऊ मार्ग गारापुर तिराहा से बाएं मुड़कर गारापुर रोड से लाया जाएगा, जहां से वाहनों को बदरा सोनौंटी पार्किंग स्थल में पार्क कराया जाएगा. उक्त पार्किंग के भर जाने पर समयामाई मंदिर पार्क में पार्क कराया जाएगा.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग स्थल से सोनौती, रहिमापुर मार्ग से और भैरोकुंआ एवं मलवाबुजुर्ग मार्ग से वापस सहसों होते हुए जौनपुर को भेजा जाएगा.

(छोटे वाहन के लिए प्लान)

आगमन मार्ग- जौनपुर मार्ग से छोटे वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सहसों चौराहा से सहसों, थरवई, फाफामऊ मार्ग गारापुर तिराहा से बाएं मुड़कर गारापुर रोड से चीनी मिल पार्किंग स्थल में पार्क कराया जाएगा. उक्त पार्किंग के भर जाने पर पूरे सूरदास पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. उपरोक्त दोनों पार्किंगों के भरने पर समयामाई मंदिर पार्किंग स्थल में पार्क कराया जाएगा.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग स्थल चीनी मिल पूरे सूरदास पार्किंग स्थल से गारापुर तिराहा झूसी से बाएं मुड़कर रहिमापुर मार्ग से अंदावा, सहसों मार्ग होकर जौनपुर को भेजा जाएगा.

समयामाई मंदिर में पार्क वाहनों को सुनौटी शेरीडीह मार्ग से अंदावा सहसों मार्ग पर लाकर जौनपुर को भेजा जाएगा व समयामाई मंदिर में पार्क वाहन गारापुर रोड से अंटा चौराहा से भैरोकुआं चौराहा से दाहिने मुड़कर मल्लावां बुजुर्ग मार्ग से सहसों अंदावा मार्ग से बाएं मुड़कर सहसों चौराहा से जौनपुर को जाएंगे.

वाराणसी मार्ग पर ट्रैफिक प्लान

भारी वाहनों के लिए आगमन मार्ग- श्रद्धालुओं के बड़े वाहन हण्डिया-प्रयागराज मार्ग वाया हनुमानगंज होकर मुख्य मार्ग पर दाहिनीं ओर स्थित जनपदीय कान्हा मोटर्स पार्किंग (रिंग रोड के पास) में पार्क किए जाएंगे. इस पार्किंग के भर जाने की दशा में हबुसा मोड़ के पास स्थित जनपदीय सरस्वती द्वार पार्किंग (सरपतीपुर हबुसा मोड़) में पार्क कराए जाएंगे. यहां से श्रद्धालु शटल बस द्वारा अंदावा चौराहे तक जा सकेंगे और अंदावा चौराहा से पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र सेक्टर-5 में बने स्नान घाटों में स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण स्नान के उपरांत पैदल अंदावा चौराहा से शटल बस द्वारा वापस निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पहुंचकर गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे.

छोटे वाहनों के लिए प्लान

आगमन मार्ग- श्रद्वालुओं के छोटे वाहन हण्डिया-प्रयागराज मार्ग, हनुमानगंज, न्यू जीटी मार्ग से शास्त्री ब्रिज की तरफ से आते हैं. ऐसे वाहनों को महुआबाग पार्किंग, जो कि झूंसी थाने के पीछे स्थित है में पार्क कराया जाएगा. महुआबाग पार्किंग स्थल से श्रद्धालुगण पैदल योग मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होकर मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के छोटे वाहन हण्डिया प्रयागराज मार्ग, हनुमानगंज, अंदावा चौराहा होकर कटका तिराहे से ओल्ड जीटी मार्ग पर बाईं तरफ स्थित सरस्वती पार्किंग नियर झूंसी रेलवे स्टेशन में पार्क कराए जाएंगे. इस पार्किंग के श्रद्धालुगण पैदल ओल्ड जीटी मार्ग होकर मेला क्षेत्र में प्रवेश कर स्नानघाट पर स्नान कर सकेंगे.

इस पार्किंग के भर जाने की दशा में हण्डिया-प्रयागराज मार्ग पर स्थित कनिहार मार्ग चौराहा वैरियर बिंदू से बाईं तरफ मोड़कर कनिहार आर०यू०बी० (रेलवे अण्डर ब्रिज) वाया चमनगंज तिराहे से जेकेडीएल मार्ग होकर क्रमानुसार नागेश्वर मंदिर पार्किंग और जनपदीय शिव मंदिर पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे. इस पार्किंग स्थल से श्रद्धालुगण पैदल उस्तापुर मार्ग, यादव तिराहा और मिलन चौराहा होकर नागेश्वर मंदिर स्नानघाट और छतनाग स्नानघाट पर स्नान कर सकेंगे.

उपयुक्त पार्किंग के भरने की दशा में कनिहार बैरियर बिंदू से छोटे वाहन दाहिनी तरफ मुड़कर जनपदीय पटेलबाग पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. इस पार्किंग स्थल से श्रद्धालुगण को पैदल अंदावा चौराहा, कटका तिराहा, ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र ओल्ड जीटी स्नान घाट में स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण स्नान के उपरांत पैदल मार्ग द्वारा नागेश्वर मंदिर पार्किंग स्थल से अपने वाहनों द्वारा भदकार मार्ग, नीबी तिराहा होकर और जनपदीय शिव मंदिर (उस्तापुर महमूदाबाद) पार्किंग स्थल से अपने वाहनों द्वारा जेकेडीएल मार्ग, नीबी तिराहा, कोटवा तिराहा, बींदा मार्ग द्वारा अपने गंतव्य को जा सकेंगे. उपर्युक्त के अतिरिक्त वाहन कोटवा तिराहा से भी वाया रामनाथपुर रेलवे क्रासिंग से हनुमानगंज होकर वाराणसी मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

श्रद्धालुगण स्नान के उपरांत निर्धारित महुआबाग पार्किंग, सरस्वती पार्किंग निकट झूंसी रेलवे स्टेशन, पटेलबाग पार्किंग तक श्रद्धालु अन्दायां चौराहा होकर पैदल पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेंगे. उपरोक्त के अतिरिक्त शिव मंदिर एवं नागेश्वर पार्किंग के वाहन जेकेडीएल रोड से रिंग रोड बाएं मुड़कर नई रिंग रोड होते हुए सहसो-हबुसा मार्ग पहुंचकर हबुसा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

मिर्जापुर मार्ग पर ट्रैफिक प्लान (बड़े वाहन के लिए)

आगमन मार्ग- श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों को मिर्जापुर रोड स्थित सरस्वती हाईटेक मार्ग होकर सरस्वती हाईटेक पश्चिमी 1, 2, 3, 4 पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. उपर्युक्त पार्किंग से पैदल मार्ग द्वारा अद्धालुगण सेक्टर 23 तथा 24 के स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.

उपर्युक्त पार्किंग के भरने की दशा में बड़े वाहन रिंग रोड के समीप मिर्जापुर मार्ग, शिवमंदिर के सामने से सरस्वती हाईटेक पूर्वी 1 तथा 2 पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. उपर्युक्त पार्किंग से शटल बस द्वारा श्रद्धालुगण सरस्वती हाईटेक पश्चिमी पार्किंग पर उतरकर पैदल सेक्टर 24 तथा 25 के स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण स्नान के उपरान्त पैदल मेला क्षेत्र अप्रोच मार्ग से सरस्वती हाईटेक पश्चिमी पार्किंग पर वापस आकर अपने वाया सड़वा मोड़ होकर मिर्जापुर मार्ग से गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे. इसके अतिरिक्त सरस्वती हाईटेक पश्चिमी पार्किंग से शटल बस द्वारा सरस्वती हाईटेक सिटी पूर्वी पार्किंग स्थल पर पहुँचकर अपने वाहनों से पार्किंग से निकलकर बाँये मोड़कर मिर्जापुर मार्ग द्वारा अपने गन्तव्य को जाने की सुविधा होगी.

छोटे वाहनों के लिए प्लान

आगमन मार्ग- श्रद्वालुओं के छोटे वाहनों को मिर्जापुर मार्ग पर स्थित रज्जू भईया जंक्शन पर बैरियर लगाकर दाहिने मोड़कर सरस्वती हाईटेक सिटी मार्ग, आर्यकुलम तिराहा, पाल तिराहा मार्ग होकर नियम का पालन करते हुए क्रमानुसार देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी, देवरख उपरहार पार्किंग दक्षिणी में पार्क कराये जायेंगे. इसके अतिरिक्त उपर्युक्त पार्किंग के भरने की दशा में क्रमानुसार टेन्ट सिटी पार्किंग व ओमेक्स सिटी पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. उपर्युक्त पार्किंग से पैदल मार्ग द्वारा श्रद्धालुगण सेक्टर 24 के स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.

उपर्युक्त के अतिरिक्त श्रद्वालुओं के छोटे वाहनों को मिर्जापुर रोड स्थित रज्जू भईया जंक्शन से दाहिने मोड़कर वाया सरस्वती हाईटेक मार्ग होकर सरस्वती हाईटेक पश्चिमी पार्किंग होकर जनपदीय मदनुआ ग्राम पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. उपर्युक्त पार्किंग से पैदल मार्ग द्वारा श्रद्धालुगण सेक्टर 23 तथा 24 के स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.

उपर्युक्त के अतिरिक्त श्रद्धालुओं के छोटे वाहनों को मिर्जापुर रोड से हयात हास्पिटल से होकर गजिया उत्तरी तथा दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. उपर्युक्त पार्किंग सेपैदल मार्ग द्वारा श्रद्धालुगण सेक्टर 23 के स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण स्नान के उपरांत देवरख उपरहार पार्किंग व ओमेक्स सिटी पार्किंग में पैदल पहुँचकर वाहनों से वाया पाल तिराहा, आर्यकुलम तिराहा होकर सरस्वती हाईटेक पश्चिमी पार्किंग से दाहिने मुड़कर सड़या मोड होकर मिर्जापुर मार्ग से अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगें.

उर्पयुक्त के अतिरिक्त टेन्ट सिटी पार्किंग तथा मदनुआ ग्राम पार्किंग के श्रद्धालु अपनी पार्किंग में पैदल पहुंचकर वाहनों से लावायन टिकुरी मार्ग होकर सरस्वती हाईटेक पूर्वी पार्किंग से मिर्जापुर मार्ग से अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें.
उर्पयुक्त के अतिरिक्त गलिया पार्किंग के श्रद्धालु अपनी पार्किंग में पैदल पहुँचकर वाहनों से न्यू अरैल बांध मार्ग से वाया नवप्रयागम पूर्वी पार्किंग, लेप्रोसी चौराहा होकर मिर्जापुर मार्ग से अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे.

रीवा, बांदा-चित्रकूट मार्ग पर ट्रैफिक प्लान (बड़े वाहनों के लिए)

आगमन मार्ग- श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों को मामा-भांजा तिराहा वैरियर ड्यूटी बिन्दु से दाहिने डायवर्ट कर एफ०सी०आई० मार्ग पर बाँये तरफ स्थित जनपदीय थनुहा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा. इस पार्किंग के भरने के नियम का पालन करते हुए में जनपदीय चाका ग्राम गंगा नगर (एफसीआई रोड) पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. यहां से श्रद्धालुगण पैदल एफसीआई मार्ग से मलहरा आर०ओ०बी० नैनी होकर हयात हास्पिटल होकर अरैल घाट मार्ग से अरैल घाट मार्ग से अरैल घाट पहुँचकर स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण को स्नान के उपरान्त पैदल लेप्रोसी चौराहे से शटल बस द्वारा धनुआ पार्किंग, रीवा रोड तथा चाका पार्किंग एफसीआई रोड पर पहुँचकर वाहनों से वापस सीओडी मार्ग होकर बाँयी तरफ मुड़कर रीवा रोड से अपने गंतव्य को वापस जायेंगे.

छोटे वाहनों के लिए प्लान

आगमन मार्ग- श्रद्धालुओं के छोटे वाहनों को मामा-भांजा तिराहा वैरियर ड्यूटी बिन्दु से दाहिने डायवर्ट कर एफ०सी०आई० मार्ग से इन्दलपुर मार्ग स्थित जनपदीय इन्दलपुर कृषि भूमि पार्किंग 1 व 2 में पार्क कराया जायेगा. यहां से श्रद्धालुगण पैदल खान चौराहा/महेवा चौराहा होकर महेवा घाट तथा दाहिने मुड़कर अरैल घाट मार्ग से अरैल घाट पहुँचकर स्नान कर सकेंगे. इन्दलपुर पार्किंग के भरने की दशा में एफसीआई मार्ग जनपदीय धनुआ सीओडी पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. इस पार्किंग से श्रद्धालुगण पैदल से मल्हरा आर०ओ०बी० नैनी होकर हयात हास्पिटल होकर अरैल घाट मार्ग से अरैल घाट पहुँचकर स्नान कर सकेंगे.

उपर्युक्त के अतिरिक्त श्रद्धालुगण के छोटे वाहनों को मामा-भांजा तिराहा से डाण्डी तिराहा बैरियर बिन्दु से बाँये मोड़कर मड़ौका आश्रम मार्ग होकर नियम का पालन करते हुए कमशः महेवा पश्चिम पट्टी व मीरखपुर पार्किंग में पार्क करायेंगे. यहां से श्रद्धालुगण पैदल संकट मोचन मार्ग से मेला क्षेत्र में बने स्नान घाटों में स्नान कर सकेंगे.

उपर्युक्त के अतिरिक्त श्रद्धालुगण के छोटे वाहनों को मामा-भांजा तिराहा, डाण्डी तिराहा, खान चौराहा होकर ईशू दरबार से एग्रीकल्चर पार्किंग व महेवा पूर्व पट्टी में पार्क कराये जायेंगे. यहां से श्रद्धालुगण पैदल संकट मोचन मार्ग से मेला क्षेत्र में बने स्नान घाटों में स्नान कर सकेंगे.

उपर्युक्त के अतिरिक्त छोटे वाहन रीवां मार्ग से लेप्रोसी चौराहा से आगे बायीं तरफ लिंक मार्ग से नवप्रयागम विस्तार पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. इसके अतिरिक्त लेप्रोसी चौराहे से दाहिनी तरफ मुड़कर पुनः बाँये मुड़कर पीडीए रोड से नवप्रयागम पश्चिमी तथा पूर्वी पार्किंग व लेप्रोसी चौराहा स्थित लेप्रोसी अस्पताल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. यहां से श्रद्धालुगण पैदल अरैल बांध मार्ग होकर अरैल घाट, सेक्टर 24 मेला क्षेत्र में स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण स्नान के उपरान्त स्नान घाटों से पैदल नव प्रयागम पार्किंग पूर्वी, पश्चिमी, विस्तार व लेप्रोसी पार्किंग पर पहुँचकर लेप्रोसी चौराहे से होकर रीवां बाया गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे.

उपर्युक्त के अतिरिक्त श्रद्धालुगण स्नान के उपरान्त स्नान घाटों से पैदल पार्किंग पहुँचकर वाहनों से प्रस्थान करेगें. इन्दलपुर पार्किंग के वाहन खान चौराहा, एग्रीकल्वर पार्किंग व महेवा पूर्व पट्टी के वाहन ओल्ड यमुना ब्रिज यू-सर्किल से फूलमंडी, लेप्रोसी चौराहे से होकर रीवां वाया गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे.

कौशांबी-कानपुर मार्ग पर ट्रैफिक प्लान (बड़े वाहनों के लिए)

आगमन मार्ग- कौशाम्बी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुगण के बड़े वाहनों हेतु जी०टी० मार्ग स्थित नेहरू पार्क बैरियर ड्यूटी बिन्दु से बाये तथा दाहिने मोड़कर कमशः जनपदीय नेहरू पार्क पार्किंग व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. इस पार्किंग स्थल से श्रद्धालुगण शटल बस द्वारा बालसन चौराहे तक आ सकेंगे, जहां से श्रद्धालुओं को निर्धारित पैदल मार्ग से बालसन चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से काली रैम्प होकर अपर संगम मार्ग से संगम स्नान घाट पर स्नान कराने की सुविधा रहेगी.

वापसी मार्ग- संगम स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण को संगम स्नान घाट से त्रिवेणी मार्ग से फोर्ट चौराहा दाहिने सिविल लाइन वापसी मार्ग होकर एफ०ओ०बी० (पाईल ब्रिज) से हर्षवर्धन चौराहा से वाया रेलवे अण्डरपास महात्मा गांधी मार्ग से दाहिने मुड़कर जार्ज टाउन थाने के सामने से होकर बालसन चौराहे से वाये थार्नहिल रोड स्थित बालसन चौराहे से शटल बस द्वारा वापस अपने गंतव्य को जायेंगे.

छोटे वाहन (एल.एम.वी/मोटर साइकिल)

आगमन मार्ग- कौशाम्बी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुगण के बड़े वाहनों हेतु जी०टी० मार्ग स्थित नेहरू पार्क वैरियर ड्यूटी बिन्दु से बाँये तथा बाहिने मोड़कर क्रमशः जनपदीय नेहरू पार्क पार्किंग व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. इस पार्किंग स्थल से श्रद्धालुगण शटल बस द्वारा बालसन चौराहे तक आ सकेंगे, जहां से श्रद्धालुओं को निर्धारित पैदल मार्ग से बालसन चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से काली रैम्प होकर अपर संगम मार्ग से संगम स्नान घाट पर स्नान कराने की सुविधा रहेगी.

वापसी मार्ग- संगम स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण को संगम स्नान घाट से त्रिवेणी मार्ग से फोर्ट चौराहा दाहिने सिविल लाइन वापसी मार्ग होकर एफ०ओ०बी० (पाईल ब्रिज) से हर्षवर्धन चौराहा से वाया सीएमपी अण्डरपास से दाहिने मुड़कर जार्ज टाउन थाने के सामने से होकर बालसन चौराहे से बाये थार्नहिल रोड स्थित हिन्दू हॉस्टल चौराहे से शटल बस द्वारा वापस अपने गंतव्य को जायेंगे.

लखनऊ-कानपुर से आने वाले वाहनों का ट्रैफिक प्लान (बड़े वाहनों के लिए)

आगमन मार्ग- लखनऊ मार्ग से श्रद्धालुगण के बड़े वाहन मलाक हरहर चौराहा (नवनिर्मित 6 लेन ब्रिज के नीचे) से सर्विस लेन होकर 6 लेन ब्रिज से जनपदीय बेला कछार पार्किंग-01 तथा बेला कछार पार्किंग-02 में पार्क कराये जायेंगे. यहां से श्रद्धालुगण पैदल पाण्डून पुल पारकर मेला क्षेत्र में बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.

उपर्युक्त पार्किंग भरने की दशा में कमानुसार जनपदीय चंपतपुर हनुमान मंदिर हथिगंहा कृषि भूमि पार्किंग, नवाबगंज बाईपास आदमपुर-01 पार्किंग, नवाबगंज बाईपास आदमपुर-02 पार्किंग, नवाबगंज बाईपास आदमपुर एनएचएआई पार्किंग, नवाबगंज बाईपास घाटमपुर पार्किंग तथा नवाबगंज जायसवाल की बाग पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. यहाँ से श्रद्धालुओं को शटल बस द्वारा बेला कछार पार्किंग तक लाया जायेगा. यहां से श्रद्धालु पैदल पीपा पुल पार करके मेला क्षेत्र में स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण स्नान के उपरान्त करने के पश्चात पाण्टून पुल से नदी को पारकर सेक्टर-10 में पहुँचकर चकर्ड प्लेट मार्ग द्वारा बेला कछार पार्किंग वापस पहुँचकर अपने वाहनों से गन्तव्य पर जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त शटल बस द्वारा अपने पार्किंग स्थलों पर पहुँचकर अपने गंतव्य पर जा सकेंगे.

छोटे वाहनों के लिए प्लान

आगमन मार्ग- श्रद्धालुगण के छोटे वाहनों को मलाक हरहर चौराहा (नवनिर्मित 6 लेन ब्रिज के नीचे) से सर्विस लेन होकर वाया नवनिर्मित स्टील ब्रिज से आगे बढ़कर वाया स्टैनली जंक्शन, मजार चौराहे से दाहिने सलोरी आरओवी से चढ़ाकर आईईआरटी पार्किंग होकर बड़ा बघाड़ा पार्किंग-03 में पार्क कराये जायेंगे.

श्रद्धालुओं के छोटे वाहनों को पार्किंग स्थलों के भरने के नियम का पालन करते हुए कमानुसार उपर्युक्त पार्किंग भरने के उपरान्त कमानुसार बड़ा बघाड़ा पार्किंग-02, बड़ा बघाड़ा पार्किंग-01, आईईआरटी पार्किंग, बेली कछार पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे जिनके भर जाने पर वाहनों को बेली कछार मे पार्क कराया जायेगा जिसके भर जाने पर बेला कछार-1 में पार्क कराया जायेगा. जहां से श्रद्धालु पैदल मार्ग द्वारा निर्धारित सेक्टर-9 तथा सेक्टर-6 बेला कछार पर चने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे. इसी मार्ग से वापसी भी है.

छोटे वाहनों के लिए प्लान

आगमन मार्ग- मलाक हरहर व फाफामऊ से आने वाले श्रद्धालुगण चन्द्रशेखर आजाद सेतु होकर आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों को तेलियरगंज चौराहे से बाँये तरफ मुड़कर रेलवे अण्डर ब्रिज से गंगेश्वर महादेव पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. श्रद्धालुओं के छोटे वाहनों को पार्किंग स्थलों के भरने के नियम का पालन करते हुए कमानुसार बेला कछार-2 पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. जहां से श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग के द्वारा पार्किंग स्थलों के समीप स्थित घाटों पर स्नान करने की सुविधा होगी. मलाक हरहर व फाफामऊ से पैदल आने वाले श्रद्धालुगण चन्द्रशेखर आजाद सेतु पारकर फाफामऊ लूप से मेला क्षेत्र सेक्टर-9 में बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण स्नान के उपरान्त उपरोक्त पैदल मार्गों द्वारा वापस अपने पार्किंग स्थलों पर पहुंचकर इसी मार्ग से अपने गंतव्य को जायेगें. इसके अतिरिक्त फाफामऊ लूप से आने वाले श्रद्धालुगण सेक्टर-9 से फाफामऊ लूप वापसी मार्ग से वाया चन्द्रशेखर सेतु अपने गन्तव्य को जायेंगे.

प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक प्लान (इस मार्ग पर बड़े वाहन के लिए आगमन और वापसी मार्ग अलग-अलग तय किया गया है.)

आगमन मार्ग- श्रद्वालुगण के बड़े वाहनों को वाया 6 लेन ब्रिज होकर जनपदीय बेला कछार पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. बेला कछार पार्किंग से पैदल श्रद्धालु पीपा पुल पार करके मेला क्षेत्र में स्थित स्नान घाट में स्नान कर सकेंगे.
श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों की उपर्युक्त पार्किंग भरने के उपरान्त क्रमानुसार जनपदीय मलाक हरहर भवरी पार्किंग, शिवगढ़ बाईपास भावापुर-01, शिवगढ़ बाईपास भावापुर-02, शिवगढ बाईपास राजापुर मकसूदन-01, शिवगढ बाईपास राजापुर मकसूदन-02, शिवगढ बाईपास राजापुर मकसूदन-03, शिवगढ बाईपास राजापुर मकसूदन-04 पर पार्क कराये जायेंगे. यहाँ से श्रद्धालुओं को शटल बस द्वारा बेला कछार पार्किंग तक लाया जायेगा. यहां से श्रद्धालु पैवल पीपा पुल पार करके मेला क्षेत्र में स्थित स्नान घाट में स्नान कर सकेंगे.

वापसी मार्ग- श्रद्धालुगण स्नान के उपरान्त करने के पश्चात पाण्टून पुल से नदी को पारकर सेक्टर-11 में पहुँचकर चकर्ड प्लेट मार्ग द्वारा बेला कछार पार्किंग वापस पहुँचकर अपने वाहनों से गन्तव्य पर जा सकेंगे, इसके अतिरिक्त शटल बस द्वारा अपने पार्किंग स्थलों पर पहुंचकर अपने गंतव्य पर जा सकेंगे.

छोटे वाहनों के लिए प्लान

आगमन मार्ग- श्रद्धालुगण के छोटे वाहन प्रतापगढ़-सोरांव मार्ग से आगे बढ़कर बाँये गोहरी मार्ग से लाये जायेंगे. इस मार्ग से वाहनों को शान्तिपुरम् तिराहा होकर पानी की टंकी से दाहिने मोड़ कर बेलाकछार-2 में पार्क कराया जायेगा . विशेष परिस्थितियों में आवश्यकता पड़ने पर पानी की टंकी से आगे बढ़ते हुये फाफामऊ-बसना नाला मार्ग होकर फाफामऊ मार्केट तिराहा से फाफामऊ यू-टर्न लेकर फाफामऊ-सहसों मार्ग से 40 नं0 गोमती होकर थरवई-सहसों मार्ग पर दाहिनी ओर स्थित शिवबाबा पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे.

वापसी मार्ग- बेला कछार-2 के वाहन लखनऊ मार्ग होते हुए मलाक हरिहर से दाहिने मुड़ कर प्रतापगढ़ जा सकेंगे तथा शिवबाबा पार्किंग से पूरे चन्दा निकास मार्ग होकर फाफामऊ-सहसों मार्ग पहुंचकर दाहिने मुड़कर आगे बढ़ते हुए पड़िला आरयूबी से पड़िला मार्ग होकर कलन्दरपुर चौराहा पहुँचकर सोरावं-प्रतापगढ़ मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेंगे.

इसके अतिरिक्त श्रद्धालु गण स्नान के उपरान्त पैदल शिवचाचा पार्किंग से निकलकर शिवकली कालेज निकास मार्ग से फाफामऊ सहसों मार्ग से दाहिने मुड़कर वाया सहसों चौराहा से बाँये मुड़कर सहसों एनएच बाईपास से होकर सोरावं प्रतापगढ़ मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेंगे.

महाकुंभ में किन रास्तों से करें एंट्री और एग्जिट? जान लीजिए एक-एक रूट ताकि न हो आपको परेशानी





देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News