UP NEWS – केन्द्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया अनएकेडमी सेन्टर का उद्घाटन, आईआईटी और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए अब अपने ही शहर में बेहतर सुविधा – INA News

1

Table of Contents

आगरा। बेहतर सुविधाओं और फैकल्टी के साथ 100 मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप पाकर हर छात्र-छात्रा के चेहरे खिले नजर आए। एनएच-2 स्थित एसआरके मॉल के पास अनएकेडमी सेन्टर का उद्घाटन आज केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मेरे शहर के विद्यार्थियों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किसी अन्य शहर में नहीं जाना होगा। इससे अभिभावकों को आर्थिक लाभ के साथ बच्चों की सुरक्षा का भी लाभ मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आगरा आगे बढ़ रहा है, यह शुभ संकेत हैं।

नेशनल हेड सुमित महाजन ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अतिथियों का स्वागत सेन्टर के निदेशक जितेन्द्र सिंह व एकेडमिक हैड वैभव सिंह (ऑथर) ने पुष्प व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। बताया कि देश के 50 शहरों में 70 से अधिक सेन्टर चल रहे हैं अनएकेडमी के। जहां बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ समाजिक दायिक्त भी निभाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शहर के विभिन्न स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों का चुनाव कर आज विभिन्न कैटेगरी में लगभग 100 विद्यार्थियों को कूपन सिस्टम से स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। उद्देश्य है कि सिर्फ आर्थिक वजह से मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा में रूकावट न हो। जैसे ही स्कॉलशिप पाने वाले विद्यार्थियों के नाम सामने आए, उनके सम्मान में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी।

इस अवसर पर सिटी हैड श्रवण कुमार, एकेडमिक हैड वैभव सिंह, गौरव उप्पल, सेन्टर हैड अलीगढ़ सिद्धार्थ मेहता, वीपी सिंह डीआईओएस-2, नरेन्द्र शर्मा पीआरओ आईजी, अल्पसंख्यक मंत्री आगरा मंडल जॉन पॉल, आरके सिंह राघव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News