UP News: UP विधानसभा में किस विधायक ने गुटका खाकर थूका? स्पीकर ने CCTV में देख लिया – INA

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के 9वें दिन मंगलवार सत्र की शुरुआत हुई. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना आसन पर बैठे और विधानसभा का एक वाकया बताया. जिसने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि किसी विधायक ने सदन में ही मसाला थूका है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और इसे अनुशासनहीनता करार दिया. हालांकि उन्होंने पान मसाला थूकने वाले विधायक का नाम उजागर नहीं किया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे किसी माननीय सदस्य ने विधानसभा के हॉल में पान मसाला खाकर वहीं अपनी सेवाएं दे दी,यह सुनकर मैं यहां आया था और साफ-सफाई करवाई थी.मेरा सभी सदस्यों से निवेदन है कि अगर आगे से वे अपने किसी भी साथी को ऐसा करते देखें तो वे लोग उनको रोक दें. ये हम सबकी विधानसभा है, सिर्फ अध्यक्ष की नहीं है. . इसे स्वच्छ और गरिमामय बनाए रखना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है.
#WATCH | Uttar Pradesh Assembly Speaker Satish Mahana raised the issue of some MLA spitting in the House after consuming pan masala. He said that he got the stains cleaned, urged other MLA to stop others from indulging in such acts and also appealed to the MLA to step forward and pic.twitter.com/VLp32qXlU8
— ANI (@ANI) March 4, 2025
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि जिसने यह कृत्य किया है, उसकी पहचान हो चुकी है. यदि वह स्वयं आगे आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक, अन्यथा मुझे उसे बुलवाना पड़ेगा. विधानसभा में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है.
पांच मार्च तक चलेगा सदन
विधानसभा का बजट सत्र पांच मार्च तक चलेगा. पांच मार्च तक विधानसभा और विधान परिषद दोनों चलती रहेंगी. सत्र समाप्त होने से पहले इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिस विधायक ने पान मसाला थूंका है क्या वह सामने आएगा? इससे पहले सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में काफी गहमागहमी देखने को मिली थी.सपा सदस्यों ने बजट पर चर्चा नहीं कराए जाने के विरोध में वेल में आकर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की थी.
UP विधानसभा में किस विधायक ने गुटका खाकर थूका? स्पीकर ने CCTV में देख लिया
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,