UP News: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक, मंत्रियों के साथ CM लगाएंगे संगम में डुबकी, मिल सकती है बड़ी सौगात! – INA

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज यानी बुधवार को प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक आयोजित हो रही है. सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. बैठक होने के बाद योगी की पूरी कैबिनेट संगम में डुबकी लगाएगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.
योगी कैबिनेट ने इससे पहले 2019 के कुंभ मेले के दौरान संगम में डुबकी लगाई थी. उस समय खाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य संत भी अनुष्ठान में शामिल हुए थे. इस बार की कैबिनेट बैठक अरैल के त्रिवेणी परिसर में दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
बैठक के बाद होंगे गंगा स्नान
कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम तक जाएंगे. जहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री गंगा स्नान के बाद विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे. इस दौरान योगी के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
श्रद्धालुओं को देखते हुए चुनाव गया बैठक का स्थान
बैठक के लिए इस स्थान के चयन के पीछे की वजह इस वजह से किया गया है ताकि संगम पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. इसके पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में आयोजित करने की योजना थी. हालांकि, सभी पहलुओं पर विचार करते हुए बाद में कार्यक्रम स्थल को त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित कर दिया गया.
क्या बोले उपमुख्यमंत्री और मंत्री?
इस कैबिनेट बैठक को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं यहां महाकुंभ में शामिल होने आए सभी साधु-संतों का स्वागत करता हूं. यहां कैबिनेट की बैठक होगी और सभी सदस्य पवित्र स्नान करेंगे.
#WATCH | Prayagraj | UP Government to hold a special cabinet meeting at MahaKumbh today, Deputy CM Brajesh Pathak says, “I welcome all the saints and seers who have come here to attend the Maha Kumbh. There will be a Cabinet meeting here and all members will take a holy dip pic.twitter.com/uVXiZokoU8
— ANI (@ANI) January 22, 2025
मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मैं सनातन धर्म और संगम की इस भूमि पर सभी का स्वागत करता हूं. आज की कैबिनेट महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यहां ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे. क्योंकि यहां जब भी बैठक होती है, ऐतिहासिक फैसले ही लिए जाते हैं. आज भी ऐसा ही कुछ होगा.
#WATCH | Prayagraj | On Cabinet meeting being held in Prayagraj Maha Kumbh area today, UP Minister Dara Singh Chauhan says, “I welcome everyone to this land of Sanatan Dharma and Sangam. Today’s Cabinet will be important as historic decisions will be taken here.” pic.twitter.com/y79zhLyZQp
— ANI (@ANI) January 22, 2025
प्रयागराज में कैबिनेट बैठक और आज महाकुंभ में भाग लेने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है. त्रिवेणी संगम के पास आयोजित आज की कैबिनेट बैठक में जो जनकल्याणकारी फैसले लिए जाएंगे, उन्हें आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा…कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री पवित्र स्नान के लिए जाएंगे.
महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक, मंत्रियों के साथ CM लगाएंगे संगम में डुबकी, मिल सकती है बड़ी सौगात!
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,