जौनपुर जिले में मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 19 नवंबर को जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक एजेंसी सेमरी से चोरी हुए 190 सिलिंडर के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह है पूरा मामला
मीरगंज थाना के सेमरी गांव स्थित जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक एजेंसी पर 19 नवंबर की रात पहुंचे लुटेरों ने चौकीदार को बंधक बनाकर 141 सिलिंडर और दो पिकअप उठा ले गए थे। दूसरे दिन दोनों पिकअप प्रयागराज जनपद मे बरौत के पास लावारिस हाल मे मिली थी, लेकिन 141 सिलिंडर नहीं मिले।
दो एजेंसी पर लुटेरों ने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
इधर, संतोष सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में कई जगह दबिश डालती रही। इस बीच सोमवार की रात पुलिस को सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार, उप निरिक्षण सुनील कुमार यादव, उप निरिक्षक जंघई, चौकी इंचार्ज मुन्नी लाल कन्नौजिया, उप निरिक्षक शमीम खां के साथ मोलनापुर की निर्माणाधीन नहर की पुलिया के पास से दो लुटेरों को पकड़ लिया। उनके पास से लूटे गए 141 गैस सिलिंडर तथा 27 मई को पंवारा थाना के कुंवरपुर गैस एजेंसी से लूटे गए 49 गैस सिलिंडर को टाटा मैजिक के साथ पकड़ लिया।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
आरोपी धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम निवासी हरिहरपुर सरायदासू सैदाबाद थाना हंडिया जिला प्रयागराज और सौरभ पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रिवा मप्र के रूप में पहचान हुई। दोनों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र पासवान, कांस्टेबल सुदीप सिंह, कांस्टेबल उदय प्रताप, कांस्टेबल पवन चौहान, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल राजू चौहान, कांस्टेबल रमेन्द्र यादव शामिल रहे। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया गया।
जौनपुर जिले में मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 19 नवंबर को जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक एजेंसी सेमरी से चोरी हुए 190 सिलिंडर के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह है पूरा मामला
मीरगंज थाना के सेमरी गांव स्थित जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक एजेंसी पर 19 नवंबर की रात पहुंचे लुटेरों ने चौकीदार को बंधक बनाकर 141 सिलिंडर और दो पिकअप उठा ले गए थे। दूसरे दिन दोनों पिकअप प्रयागराज जनपद मे बरौत के पास लावारिस हाल मे मिली थी, लेकिन 141 सिलिंडर नहीं मिले।
दो एजेंसी पर लुटेरों ने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
इधर, संतोष सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में कई जगह दबिश डालती रही। इस बीच सोमवार की रात पुलिस को सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार, उप निरिक्षण सुनील कुमार यादव, उप निरिक्षक जंघई, चौकी इंचार्ज मुन्नी लाल कन्नौजिया, उप निरिक्षक शमीम खां के साथ मोलनापुर की निर्माणाधीन नहर की पुलिया के पास से दो लुटेरों को पकड़ लिया। उनके पास से लूटे गए 141 गैस सिलिंडर तथा 27 मई को पंवारा थाना के कुंवरपुर गैस एजेंसी से लूटे गए 49 गैस सिलिंडर को टाटा मैजिक के साथ पकड़ लिया।
अनुभव के साथ और बेहतर बन जाएंगे प्रियांश आर्य : अजय जडेजा
14 minutes ago
National-Shah Rukh Khan: खान साहब एक रिक्वेस्ट है, बस फिर क्या…. एक घंटे में वसीम अकरम को मिल गया प्लेन – #INA
16 minutes ago
खबर बाजार -Ather Energy IPO: इश्यू खुलने से पहले ही गिरने लगा GMP, नए सप्ताह में इस भाव पर लगेगी बोली – #INA
25 minutes ago
Tach – OpenAI के ChatGPT और Google के Bard से कितना अलग है Sarvam AI? खूबियां देख, भूल जाएंगे विदेशी AI – How is Sarvam AI different from large language ai model OpenAI ChatGPT and Google Bard in hindi – Hindi news, tech news
29 minutes ago
World News: घातक विस्फोट ईरान को हिलाता है, बंदरगाह आग के बाद सैकड़ों अस्पताल में भर्ती – INA NEWS
33 minutes ago
International- कार वैंकूवर स्ट्रीट फेयर में हल करती है, लोगों को मारती है -INA NEWS