राइट टू एजूकेशन (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी एवं कक्षा एक में 25 फीसदी सीटों पर आर्थिक व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू कर दी है। पहले चरण पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई है।
बीएसए स्वाति भारती ने बताया कि यह प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। दूसरा चरण एक जनवरी से 19 जनवरी 2025, तीसरा चरण एक फरवरी से 19 फरवरी 2025 और चौथा चरण एक मार्च से 19 मार्च 2025 तक पूरा किया जाएगा। पहले चरण की लाॅटरी 24 दिसंबर 2024 को निकाली जाएगी।
इस चरण के लिए बीएसए द्वारा विद्यालयों में प्रवेश कराए जाने की तिथि 27 दिसंबर 2024 होगी। दूसरे चरण की लाॅटरी 24 जनवरी 2025, तीसरे चरण की लाॅटरी 24 फरवरी 2025 और चौथे चरण की लाॅटरी 24 मार्च 2025 को निकाली जाएगी। आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। आवेदन पोर्टल पर आॅनलाइन करना होगा।
राइट टू एजूकेशन (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी एवं कक्षा एक में 25 फीसदी सीटों पर आर्थिक व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू कर दी है। पहले चरण पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई है।
बीएसए स्वाति भारती ने बताया कि यह प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। दूसरा चरण एक जनवरी से 19 जनवरी 2025, तीसरा चरण एक फरवरी से 19 फरवरी 2025 और चौथा चरण एक मार्च से 19 मार्च 2025 तक पूरा किया जाएगा। पहले चरण की लाॅटरी 24 दिसंबर 2024 को निकाली जाएगी।
इस चरण के लिए बीएसए द्वारा विद्यालयों में प्रवेश कराए जाने की तिथि 27 दिसंबर 2024 होगी। दूसरे चरण की लाॅटरी 24 जनवरी 2025, तीसरे चरण की लाॅटरी 24 फरवरी 2025 और चौथे चरण की लाॅटरी 24 मार्च 2025 को निकाली जाएगी। आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। आवेदन पोर्टल पर आॅनलाइन करना होगा।