यूपी – Sambhal News: हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, गांव में मचा कोहराम, एक का घर बनाने का अरमान रहा अधूरा – INA

Sambhal News: Two friends riding a bike died in an accident, chaos in the village

सड़क हादसे में दो दोस्तों की माैत

– फोटो : संवाद

रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां-अनूपशहर मार्ग पर गांव हरदासपुर के निकट बाइक सवार फैजान अली (23) और उवैस (22) निवासी पाकबड़ा को वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में फैजान अली की मौके पर ही मौत हो गई। उवैस ने उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया।

उवैस के बड़े भाई परवेज ने बताया दोनों हरियाणा में फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह बाइक से निकले थे। घर पर हरियाणा के फरीदाबाद जाने की बात कही थी। मौत की खबर से उवैस की मां रुखसाना का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, फैजान की मां शायरा बानो ने बताया पांच भाई बहनों में सबसे छोटा होने के कारण परिवार का लाडला बेटा था। अपने दोस्त के साथ हरियाणा में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के लिए निकला था। रजपुरा थाने के प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

घर बनाने का सपना रह गया अधूरा

फैजान के पास अपना निजी घर नहीं है। परिवार बेहद गरीब होने के कारण किराये पर रह रहा है। फैजान की मां शायराबानो ने बताया पांच भाई बहनों में सबसे छोटा बेटा होने के कारण वह बहुत लाडला था। अक्सर कहता था कि एक दिन अपनी कमाई से अपना घर बनाऊंगा।

मंगलवार की सुबह घर निकलते समय भी उसने यही कहा कि वह मां जा रहा है। बहुत रुपये कमाकर लौटूंगा। बिलखते हुए मां ने बताया दो घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर मिली।

रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां-अनूपशहर मार्ग पर गांव हरदासपुर के निकट बाइक सवार फैजान अली (23) और उवैस (22) निवासी पाकबड़ा को वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में फैजान अली की मौके पर ही मौत हो गई। उवैस ने उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया।

उवैस के बड़े भाई परवेज ने बताया दोनों हरियाणा में फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह बाइक से निकले थे। घर पर हरियाणा के फरीदाबाद जाने की बात कही थी। मौत की खबर से उवैस की मां रुखसाना का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, फैजान की मां शायरा बानो ने बताया पांच भाई बहनों में सबसे छोटा होने के कारण परिवार का लाडला बेटा था। अपने दोस्त के साथ हरियाणा में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के लिए निकला था। रजपुरा थाने के प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

घर बनाने का सपना रह गया अधूरा

फैजान के पास अपना निजी घर नहीं है। परिवार बेहद गरीब होने के कारण किराये पर रह रहा है। फैजान की मां शायराबानो ने बताया पांच भाई बहनों में सबसे छोटा बेटा होने के कारण वह बहुत लाडला था। अक्सर कहता था कि एक दिन अपनी कमाई से अपना घर बनाऊंगा।

मंगलवार की सुबह घर निकलते समय भी उसने यही कहा कि वह मां जा रहा है। बहुत रुपये कमाकर लौटूंगा। बिलखते हुए मां ने बताया दो घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर मिली।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News