यूपी- ‘साहब! डेढ़ साल से गुटखा के 10 रुपये नहीं दे रहा…’ कस्टमर ने नहीं लौटाई उधार की रकम, दुकानदार ने बुला ली पुलिस – INA

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीते दिनों डायल-112 पर 250 ग्राम आलू चोरी होने की सूचना दी गई थी. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जिले के सांडी थाना क्षेत्र में दिव्यांग दुकानदार ने डेढ़ साल से उधार के 10 रुपये न मिलने पर डायल-112 घूमा दिया. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दुकानदार को ग्राहक से उधार के 10 रुपये वापस दिलवाए. यह मामला चर्चा में बना हुआ है.

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दिव्यांग दुकानदार पुलिस से ग्राहक की शिकायत करता दिख रहा है. वीडियो में ग्राहक कहता दिख रहा है कि उसने पुलिस के आने से पहले उधारी की रकम चुकता कर दी है. गांव में पुलिस की गाड़ी आने से लोगों की भीड़ लग गई. माजरा जानते ही गांववाले भी हैरत में पड़ गए.

10 रुपये की पुड़िया ली उधार

मामला सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का है. यहां दिव्यांग जितेन्द्र गांव में ही परचून की दूकान चलाता है. वह दूकान पर गुटखा और तंबाकू भी बेचता है. उसका आरोप है कि गांव के ही संजय ने डेढ़ साल पहले उससे 10 रुपये की पुड़िया (गुटखा) उधार ली थी. इस बीच जितेन्द्र ने उससे कई बार अपने उधार के 10 रुपये मांगे लेकिन संजय ने उसे पैसे नहीं दिए. इसको लेकर कई बार उनके बीच विवाद भी हुआ. जितेन्द्र का कहना है कि उधार के बाद संजय ने उसकी दुकान से सामान भी लेना बंद कर दिया.

डायल-112 पर कर दी कॉल

शनिवार को जितेन्द्र ने फिर से अपने उधारी के पैसे मांगे. संजय ने पहले की तरह पैसे देने से इनकार कर कर दिया. थक-हार कर जितेन्द्र ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से शिकायत कर दी. पीड़ित को शिकायत सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के गांव में आते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने शिकायतकर्ता दुकानदार जितेन्द्र और आरोपी संजय को बुलाया. दोनों से मामले की जानकारी ली गई. दुकानदार जितेन्द्र ने बताया कि संजय ने उससे डेढ़ साल पहले 10 रुपये की पुड़िया उधार ली थी. वह उसके रुपये नहीं दे रहा था. पुलिस के आने से पहले संजय ने जितेन्द्र के उधार की रकम वापस कर दी.

एसपी ने बताया, दोनों के बीच कराई सुलह

हरदोई पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का यह वीडियो है. पीड़ित ने 10 रुपये की उधारी ग्राहक द्वारा न दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. वह काफी दिनों से अपना पैसा मांग रहा था. लेकिन ग्राहक के द्वारा उसे पैसा नहीं दिया जा रहा था. इससे तंग आकर उसने डायल 112 पुलिस से मदद मांगी थी. मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने पीड़ित के पैसे ग्राहक से दिलवा दिए हैं. अब दोनों लोगों के मध्य विवाद की स्थिति खत्म हो गई है. उन्होंने बताया कि डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुलह समझौता कर दिया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News