यूपी – सपा विधायक रमाकांत की बड़ी मुश्किलें : IR 42 में चिह्नित, 15 साथियों पर भी कसा शिकंजा; ADG ने की कार्रवाई – INA

Big trouble SP MLA Ramakant yadav Marked IR 42 action taken 15 associate involved heinous crimes

Table of Contents

Table of Contents

अखिलेश यादव के साथ सपा विधायक रमाकांत यादव।

– फोटो : अमर उजाला

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने एक बड़ी कार्रवाई में आईआर-42 गैंग को सूचीबद्ध किया है। इस गैंग के सरगना सपा विधायक रमाकांत यादव और उनके 15 साथियों को पुलिस ने चिह्नित किया है। यह गैंग हत्या, अपमिश्रित देशी शराब बनाने और बेचने जैसे जघन्य अपराधों में शामिल था।

रमाकांत यादव और उनके साथियों ने जनपद आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ में कई अपराध किए थे। पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गैंग को आईआर-42 के रूप में सूचीबद्ध किया है। गैंग के सदस्यों में रंगेश यादव, सूर्यभान, पुनित कुमार यादव, रामभोज, अशोक यादव, मोहम्मद फहीम, पंकज यादव, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, सहबाज, नसीम नेता, रविकुमार क्षत्रि और जोयन्ता कुमार मित्रा शामिल हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने एक बड़ी कार्रवाई में आईआर-42 गैंग को सूचीबद्ध किया है। इस गैंग के सरगना सपा विधायक रमाकांत यादव और उनके 15 साथियों को पुलिस ने चिह्नित किया है। यह गैंग हत्या, अपमिश्रित देशी शराब बनाने और बेचने जैसे जघन्य अपराधों में शामिल था।

रमाकांत यादव और उनके साथियों ने जनपद आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ में कई अपराध किए थे। पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गैंग को आईआर-42 के रूप में सूचीबद्ध किया है। गैंग के सदस्यों में रंगेश यादव, सूर्यभान, पुनित कुमार यादव, रामभोज, अशोक यादव, मोहम्मद फहीम, पंकज यादव, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, सहबाज, नसीम नेता, रविकुमार क्षत्रि और जोयन्ता कुमार मित्रा शामिल हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News