यूपी- SSP साहब अचानक पहुंचे थाने, स्टेशन इंचार्ज से बोले- चलो गोली चलाओ… फिर कर दिया सस्पेंड – INA
उत्तर प्रदेश के बरेली में एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी थाना के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया. SSP अनुराग आर्य यहां वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्हें थाने के अंदर कई खामियां दिखीं. इसके लिए पुलिस वालों को उन्होंने खूब लताड़ा. फिर थाना प्रभारी से कहा- चलो अपनी पिस्टल निकालो और फायरिंग करके दिखाओ. थाना प्रभारी जब पिस्टल नहीं चला पाया तो SSP का पारा चढ़ गया. उन्होंने तुरंत प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया.
SSP अनुराग आर्य बुधवार के दिन अचानक से फतेहगंज पश्चिमी थाना पहुंचे. वो यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे. दारोगा राजेश बाबू मिश्रा यहां के थाना प्रभारी हैं. SSP ने थाना प्रभारी से पिस्टल के बारे में जानकारी ली. थाना प्रभारी को अपनी पिस्टल की जानकारी नहीं थी. आनन फानन में थाना प्रभारी उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली. लेकिन SSP का पारा तब चढ़ गया जब वो पिस्टल से गोली नहीं चला पाए. फिर राजेश बाबू को सस्पेंड कर दिया गया.
उन्हें हैरानी इस बात की हुई कि यहां किसी भी पुलिसकर्मी के पास असलाह नहीं था. एसएसपी ने बताया- हमने महिला हेल्पडेक, मैस, मालखाना कंप्यूटर कक्ष के साथ थाना कार्यालय का निरीक्षण किया. इसी दौरान थाना प्रभारी से मैंने पिस्टल मंगाई और जानकारी ली. लेकिन थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा को पिस्टल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
थाने में कई खामियां
इतना ही नहीं थाने में तमाम अवस्थाएं पाई गईं. पुलिस वालों को शस्त्रों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी. जिसके बाद हमने खुद आधे घंटे तक उन्हें रिहर्सल करवाई. आगे से लापरवाही पाई गई तो सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. वहीं, महिला डैक्स पर अच्छा काम करने वाले दो कांस्टेबलों को सम्मानित भी किया.
अन्य थानों में हड़कंप
थाना प्रभारी के सस्पेंड होने के बाद से अन्य थानों में भी हड़कंप मचा हुआ है. SSP अनुराग आर्य ने कहा- हम किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. थाने के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Source link