UP सरकार का किसानों को सबसे बड़ा तोहफा, नए साल से पहले दे दी इतनी बड़ी सौगात #INA
UP Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार किसानों के अधिकार और हितों की रक्षा के कदम उठा रही है. कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसान भाई ले रहे हैं. फिर चाहे वह केंद्र की सरकारी योजना हो या फिर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीम. इस बीच नए साल से पहले योगी सरकार ने एक और बड़ा तोहफा किसान भाइयों को दे दिया है. इस खबर के मिलते ही किसानों के घर में जश्न का माहौल है.
नए साल से पहले बड़ा तोहफा
यूपी की योगी सरकार की ओर से किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. दरअसल ज्यादातर किसान बार-बार केवाईसी को लेकर परेशान रहते हैं. हर योजना के लिए अलग-अलग बार केवाईसी करवाना पड़ता है. यही नहीं सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि के लिए भी किसानों को हर किस्त से पहले अपना केवाईसी चेक करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा.
क्या मिलेगा फायदा
योगी सरकार की ओर से उठाए गए कदम के तहत अब यूपी के किसानों को सिर्फ एक बार ही केवाईसी करवाना होगा. हर योजना के लिए अलग-अलग केवाईसी के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. किसानों के लिए ये सबसे बड़ा तोहफा साबित हो सकता है. क्योंकि उन्हें अब सभी सरकारी योजनाों का लाभ भी मिलेगा.
किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना
यूपी सरकार की ओऱ से किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना चलाई जा रही है. इसके तहत डिजिटल बेस पर किसानों की रजिस्ट्री तैयार कर दी जाएगी. ऐसे में किसानों को बार-बार केवाईसी कराने के काम से मुक्ति मिलेगी. यही नहीं इसके साथ अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसली लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एंड कृषि विकास योजना से लेकर फ्री बीज या फ्री बिजली जैसी योजनाएं फ्री दी जाएंगी.
फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य
यूपी में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करना भी अनिवार्य होगा. इसके तहत विभाग की ओर से एक वेब पोर्टल शुरू किया जा रहा है. इसमें किसानों को अपना सभी दस्तावेज जमा करना होंगे. इसके लिए ऑनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है. किसान भाई इस वेबसाइट पर सभी जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.