यूपी- चोरी हुए पैसे तो चुकाने के लिए बना चोर, कुछ नहीं मिला तो चुराया बकरा… गजब है ये कहानी – INA
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शख्सZ ने बकरा चोरी कर लिया. जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. जब चोर से बकरा चोरी करने की वारदात के बारे में पूछा गया तो शख्स ने कहा कि उसने खुद के रुपए चोरी होने के बाद में बकरा चोरी किया था. ग्रामीणों ने युवक को पड़कर पहले तो उसकी पिटाई कर दी, इसके बाद पुलिस को फोन करके आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरदोई के हरियावा थाना क्षेत्र के हिंगुवापुर में जिद्दी नाम के युवक को बकरा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ा और जमकर पीट दिया. पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर तब तक बिठाए रखा जब तक पुलिस नहीं आ गई. मौके पर पहुंची हरियावा पुलिस ने बकरा चोरी के आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. युवक ने बताया कि उसके रुपए चोरी हो गए थे. उसी की भरपाई करने के लिए उसने गांव का एक बकरा चोरी किया था.
शख्स ने बताया कि जब वह बकरा चोरी कर रहा था तो वह पकड़ा गया. वहां पर गांववाले इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने बकरा चोरी के आरोप में पहले तो जिद्दी को जमकर पीटा और उसके बाद में उसे बंधक बनाकर बिठा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को पीटने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ग्रामीणों ने बकरा चोरी के आरोप में जिद्दी को पकड़ा लिया और उससे पूछताछ करते हुए उसे जमकर पीटा. शख्स की पिटाई के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मार खाने के बाद युवक ने बकरा चोरी की बात कबूल भी की. अब पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है.
Source link