यूपी- वो ताजमहल बनाने वालों के हाथ कटवाते हैं…विश्व हिंदू इकोनॉमिक फोरम में गरजे सीएम योगी – INA

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार को फुल फार्म में थे. उन्होंने कहा कि पहले जो लोग भारत का सम्मान नहीं चाहते थे, आज उनके वारिश भी नहीं चाहते कि भारत का सम्मान हो. कहा कि दूनिया में हमेशा से राम राज आदर्श व्यवस्था रही है. भारत आज उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि चाहे रामायण का युग हो या महाभारत का, पुराणों का हो या महाकाव्यों का, हर समय एक ही सभ्यता और संस्कृति थी, और वो सनातन संस्कृति थी.इसमें किसी को मजबूर नहीं किया जाता था.

वह ऐसी संस्कृति थी, जिसमें राम किष्किंधा विजय करते हैं और सुग्रीव को राजा बनाते हैं, लंका विजय करते हैं तो राजतिलक विभीषण का होता है. सीएम योगी के मुताबिक सनातन धर्मावलंबियों के लिए तो उनकी मातृभूमि से बढ़ कर कुछ भी नहीं. उन्होंने रामायण का हवाला देते हुए कहा कि भगवान राम कहते हैं कि जन्मभूमि और मां की तुलना किसी से नहीं हो सकती. सीएम योगी ने कहा कि यदि वैदिक और पौराणिक काल को छोड़ दें तो पहली से लेकर 15वीं शदी तक दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 40 फीसदी से अधिक थी.

2014 में पहचान का संकट

इसके बाद तमाम विदेशी अक्रांता आए. खूब लूटपाट की और नौबत यहां तक आ गई कि दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी महज 25 फीसदी रह गई. इसके बाद अंग्रेज आए और हमारी दुनिया में हिस्सेदारी महज दो फीसदी रह गई. साल 2014 तक तो हालात यहां तक आ गए कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत के लिए पहचान का संकट गया. लेकिन आज स्थिति कुछ अलग है. सीएम योगी के मुताबिक आजादी के 70 वर्षों में हम मुश्किल से दुनिया में 10वीं अर्थव्यवस्था बन पाए थे.

वो श्रमिकों के हाथ कटवाते हैं

साल 2014 के बाद महज 10 साल में ही हम 5वीं अर्थ व्यवस्था बन चुके हैं और साल 2027 तक दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक वो लोग हैं जो ताजमहल बनाने वालों के हाथ कटवा लेते थे. आज देश के प्रधानमंत्री भगवान राम का मंदिर बनाने वाले श्रमिकों का सम्मान करते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर सीधा प्रहार किया. कहा कि साल 2007 में देश के तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम यूपी आए थे.

कांग्रेस पर किया सीधा हमला

उस समय उन्होंने दावा किया था कि भारत कभी धनी देश नहीं था, भारत सोने की चिडिया थी, यह मिथक है. इस तरह की कथाओं वाली पुस्तकों को जला देनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि ये लोग राम और कृष्ण को मिथक मानते हैं. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के लोग संविधान की बात करते हैं और समान नागिरक कानून की बात करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को नोटिस देकर धौंस जमाने की कोशिश करते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News