यूपी- माथे पर तिलक, हाथ में त्रिशूल और गले में भगवा… वेष बदलकर करते थे गोतस्करी – INA

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार को देर रात पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. कुल सात गोतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने जिन गोतस्करों को पकड़ा है वे सभी शातिर अपराधी हैं और गोतस्करी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते रहे हैं. इन सभी का अलग-अलग थानों में लंबा अपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार गोतस्करों में से एक बदमाश गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर जानवर लदी गाड़ी में आगे बैठता था. जिससे किसी को यह शक न हो कि वह लोग गोतस्करी जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

Table of Contents

बाराबंकी की सतरिख थाना पुलिस को रविवार देर रात डायल 112 पर सूचना मिली थी कि थाना ग्राम कमरपुर में गौरियाघाट रोड पर कुछ अज्ञात लोग वाहन लेकर जंगल के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे हैं. सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम एक्टिव हुई और मौके पर दबिश देने पहुंची. पुलिस ने देखा कि वहां एक पेड़ से दो गोवंशी पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था. बाजू में एक बाइक भी खड़ी थी. बाइक पर लोहे का चापड़, चाकू, छुरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी. पुलिस वहां पर वाहन मालिकों को तलाश कर रही थी.

जंगल में छिपे हुए गोतस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. जिसको देखते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से सरवर, वाजिद अली और गुफरान घायल होकर गिर गए. जबकि बाकी तस्कर मौके से भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से भाग रहे पांच अन्य बदमाश मो. उमर उर्फ गुल्जारी निवासी लोधौरा, वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर, अंकुल निवासी महमूदाबाद जनपद सीतापुर, इरफान निवासी सरैया थाना असन्द्रा, नवीजान निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला और मो. अजीज निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार कर लिया.

मुठभेड़ में पकड़े गए सभी बदमाश शातिर गोतस्कर निकले. यह बदमाश लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर से संबंधित हैं. जिनके ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसमें से मो. उमर नाम का गोतस्कर वेष बदलकर जानवरों से लदी गाड़ी में आगे बैठता था. वह गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लिये रहता था. जिससे किसी को यह शक न हो कि गाड़ी में गोवंश हैं. वह लोग गोतस्करी जैसे किसी संगीन अपराध को अंजाम देने जा रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News