यूपी – एक क्लिक पर वाराणसी की टॉप खबरें: पिता ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस, गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार – INA

Varanasi Top News today latest crime news in hindi news including FIR and gangster criminal arrest

वाराणसी की प्रमुख खबरें।

– फोटो : अमर उजाला

पिता ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस

सामनेघाट स्थित जानकी नगर कॉलोनी में रहने वाले पिता ने अपने छोटे बेटे के खिलाफ लंका थाने में केस दर्ज कराया। पिता चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि उनके चार बेटे हैं। बेटों को रोजगार के लिए चार कमरे बनाकर दे दिए। इस दौरान छोटे बेटे आशुतोष ने तीसरे नंबर के बेटे मनीष पांडेय के हिस्से वाले कमरे की दीवार तोड़कर अपना ताला बंद कर दिया। थाने और चौकी पर तहरीर दी। इसके बाद प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में गुहार लगाई तब जाकर केस दर्ज हुआ।  
ज्ञानवापी: पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई टली
ज्ञानवापी परिसर में कब्रों का जिक्र करते हुए उर्स सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की मांग के मामले में पक्षकार बनने को लेकर दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर शनिवार को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अवधेश कुमार की अदालत में सुनवाई टल गई। अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह के निधन पर सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा शोक प्रस्ताव पारित करते हुए पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया था। इस कारण अदालत ने सुनवाई टालते हुए अगली तिथि आठ जनवरी 2025 मुकर्रर कर दी। यह पुनरीक्षण याचिका लोहता निवासी मुख्तार अहमद अंसारी ने दाखिल की है।  
 
1.83 लाख रुपये खाते में वापस कराए गए
कमिश्नरेट की साइबर क्राइम सेल ने एक शिकायतकर्ता के खाते से उड़ाए गए एक लाख 83 हजार 300 रुपये 12 दिन की मशक्कत के बाद में वापस करा दिया। एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि लालपुर निवासी विपिन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई साइबर सेल ने जिन खातों में पैसा गया था, उनसे संबंधित बैंकों से संपर्क कर विपिन का पूरा पैसा वापस कराया।  

गैंग का सरगना अपने साथी के साथ गिरफ्तार


चेतगंज थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना तेलियाना, हनुमान फाटक निवासी तुषार जायसवाल उर्फ बाबू है। उसके गिरोह का सदस्य चंदौली के मुगलसराय थाने के मन्नापुर का हफीजुर्रहमान उर्फ राहुल है। इंस्पेक्टर चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि तुषार के खिलाफ लूट के तीन मुकदमे और हफीजुर्रहमान पर लूट के चार मुकदमे दर्ज हैं। 

काशी विद्यापीठ में छात्रावास के लिए आज से आवेदन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 2024-25 में छात्रावास प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन की शुरुआत एक दिसंबर से होगी और 15 दिसंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि छात्रावास के लिए प्रवेश आवेदन पत्र समर्थ की वेबसाइट पर है। केवल मुख्य परिसर के छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकते हैं।  

कूड़ा उठाने में लापरवाही, 5 करोड़ कटौती का नोटिस
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने डोर टू डोर कूड़ा उठा रही कंपनी मेसर्स वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन का मानक के अनुरूप कार्य न करने के कारण भुगतान में कटौती किए जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि कंपनी कूड़ा उठान में लापरवाही बरत रही है। यूजर्स की ओर से इसकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। पहले भी कंपनी को चेतावनी जारी की जा चुकी है। शनिवार को पांच करोड़ कटौती की चेतावनी जारी कर दी गई।  

एसीपी चेतगंज ने चार प्राइवेट बस सीज कराई
कैंट रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर अवैध तरीके से खड़ी चार प्राइवेट बसें शनिवार को एसीपी चेतगंज ने सीज कराई। इस संबंध में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि चारों प्राइवेट बसें सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े होकर सुगम यातायात में बाधक बन रही थी। इसके साथ ही अन्य छोटे सवारी वाहनों के चालकों को चेतावनी देकर खदेड़ा गया। इस दौरान एसीपी चेतगंज ने रोडवेज चौकी प्रभारी को कैंट स्टेशन के सामने की सड़क की दोनों लेन की यातायात व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर कोई भी वाहन इस तरह से न खड़ा हो कि वह सुगम यातायात में अवरोधक बने।  

मनबढ़ों से मां परेशान, बेटी स्कूल नहीं जा पा रही


कोतवाली थाने के मध्यमेश्वर इलाके में मनबढ़ों की करतूत से मां और बेटी परेशान हैं। 17 वर्षीय बेटी कोचिंग और स्कूल नहीं जा पा रही है। इस मामले में मां की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता मां का आरोप है कि मनोज यादव और रवि यादव उर्फ राज छींटाकशी और अश्लील हरकत करते हैं। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो और परेशान करने लग गए। कोतवाली पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

आभूषण व्यापारी के साथ तीन लाख की धोखाधड़ी
बड़ा गणेश, लोहटिया निवासी आभूषण व्यापारी दिव्यम अग्रवाल ने तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दिव्यम ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म सप्तसागर, मैदागिन में है। फेसबुक ग्रुप के माध्यम से प्रेम सिल्वर अर्नामेंट्स, रणछोड़नगर सोसायटी, केजे वेकारिया रोड, राजकोट के कौशिक भाई परमार से परिचय हुआ। कौशिक के भरोसे में आकर उन्होंने तीन लाख रुपये उसके खाते में गहने मंगवाने के लिए भेजे। इसके कुछ दिन बाद कौशिक उनकी कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। दिव्यम ने बताया कि जब उन्होंने छानबीन की तो पता लगा कि कौशिक का असली नाम जलपेश नरियानी है। उसे राजकोट पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। 

मकान बेचने के नाम पैसा लेकर धोखाधड़ी करने वालों पर केस
धोखाधड़ी के मामले में चितईपुर थाना पुलिस ने शनिवार को पुलिस आयुक्त के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महामनापुरी कॉलोनी में रहने वाले अंकित सिंह ने पुलिस आयुक्त को तहरीर दी थी कि मकान बेचने के नाम पर प्रमोद पाठक, उनकी पत्नी सीमा पाठक ने उससे 66 लाख रुपये लिए। अब रजिस्ट्री नहीं कर रहे।  
 
सामान दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
सारनाथ पुलिस ने शनिवार को कंपनी का समान दिलाने के बहाने लाखों रुपये लेने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौबेपुर की नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी कार व बाइक मरम्मत की दुकान है। आजमगढ़ हाफिजापुर के सुमित श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, दीप्ति श्रीवास्तव ने सामान देने को लिए साढ़े दस लाख रुपये लिए, लेकिन समान नहीं दिए।  

नगर निगम की जमीन से कब्जा हटवाया, दो पर मुकदमा


नगर निगम ने दो जगहों से अवैध हटवाकर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। शिवपुर के मौजा दानियालपुर में ग्राम बरईपुर, सारनाथ में अवैध कब्जा किया जा रहा था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर कार्रवाई की गई। इसके साथ संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।  

अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी पकड़ा
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर स्थित रोशन ईंट भट्टे के पास शनिवार अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन को खनन विभाग टीम ने पकड़ लिया। उच्च न्यायालय के निर्देश पर ब्लॉक में गंगा किनारे के गांवों में खनन प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी क्षेत्र के सरसौल, लूठा कला, रैमला, छितौना आदि गांवों में खनन माफिया जेसीबी लगाकर अवैध खनन करा रहे हैं। इसका वीडियो वायरल होने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने टीम बनाकर छापेमारी की। टीम मशीन को कब्जे में लेकर कार्यवाही के लिए चौबेपुर थाने ले गई।  

पारंपरिक शास्त्रों के अध्ययन के लिए रामनगर में तैयार हो रहा शास्त्र भवन
संस्कृत भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. जयप्रकाश गौतम ने कहा कि संस्कृत भाषा की रक्षा का संकल्प और शलाका परीक्षा का प्रारंभ काशी की भूमि से संस्कृत भारती ने आरंभ किया था। पारंपरिक शास्त्रों के संरक्षण के लिए रामनगर में शास्त्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है जहां पर केवल पारंपरिक शास्त्रों के अध्ययन होंगे।
 
युवक की मौत मामले में ससुराल के सदस्यों पर केस दर्ज
अमिनी गांव निवासी विनोद पटेल को आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में ससुराल के सदस्यों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया। मोंगलाबीर गांव के ताल स्थित बाहा पर बीते रविवार को अमिनी गांव निवासी विनोद पटेल (35) का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत जहर खाने से हुई थी। भाई रमेश पटेल ने बताया कि भाई विनोद पटेल अपनी पत्नी अनिता देवी और ससुराल के प्रताड़ना से तंग आकर जान दी है। 

छह माह की बच्ची को नहर किनारे छोड़कर भागा


जगतपुर गांव में शनिवार को एक व्यक्ति छह माह की बच्ची को घर से कंबल समेत उठा ले गया और 500 मीटर दूर नहर किनारे छोड़कर भाग गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग बच्ची को उठाकर परिजन के पास ले गए। बेटी को सकुशल देख परिजनों ने सांस ली। जगतपुर निवासी होरी पटेल की पुत्री किरन मायके में आई हुई है। छह माह कि बेटी को घर के बगल में धूप के लिए चारपाई पर सुलाकर बच्ची का कपड़ा लेने घर के अंदर गई। लौटी तो बच्ची लापता थी। परिजन खोजबीन करने लगे। पता चला कि मानसिक रुपये अस्वस्थ युवक बच्ची को उठा ले गया था और नहर के किनारे छोड़ कर भाग गया। परिजनों ने चिकित्सक से भी जांच कराई। बच्ची एकदम ठीक है।
 
अवैध निर्माण को लेखपाल ने रुकवाया
सारनाथ। रेलवे स्टेशन से फरीदपुर मार्ग स्थित शक्तिपीठ पर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य को शनिवार को लेखपाल ने रुकवा दिया। सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव के निर्देश पर पहुंचे लेखपाल हरेंद्र पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के दो लोग अवैध निर्माण करा रहे थे। दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।  

अवैध निर्माण के खिलाफ की कार्रवाई
वीडीए की टीम ने शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। सारनाथ मौजा पतेरवा में रमेश यादव, शुभम पांडेय, मनोज श्रीवास्तव में लगभग कुल 11000 वर्गमीटर में अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे। जोनल अधिकारी संजीव कुमार ने यहां सड़क, बाउंड्री को तुड़वाया। इस मौके पर अवर अभियंता विनोद कुमार, वर्तिका दुबे समेत अन्य मौजूद रहे।  

मारपीट और धमकी मामले में केस दर्ज
बीएचयू के स्वीमिंग पुल के लाइफ सेवर के साथ मारपीट और धमकी मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीड़ित कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते 11 नवंबर को आरोपी आकाश यादव ने पिटाई की थी। इसकी शिकायत महासचिव स्पोर्ट बोर्ड बीएचयू, उपाध्यक्ष स्पोर्ट बोर्ड बीएचयू और स्वीमिंग पुल के प्रभारी को दी, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बीच लंका थाने में केस दर्ज कराया।  

कार की टक्कर से बाइक सवार घायल


चोलापुर क्षेत्र के इमलिया बाजार में वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर सोमवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार भोहर ग्राम निवासी राजनाथ राजभर (75) घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल राजनाथ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

दो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज
चक्रवर्ती नगर, भुल्लनपुर में किराये पर रहने वाले व लखनऊ के मूल निवासी रुपेश शुक्ला और नई बस्ती पांडेयपुर के आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के खिलाफ सिगरा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सिगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा की तहरीर के आधार पर की गई है। सिगरा थानाध्यक्ष के अनुसार रूपेश और उसका साथी आशीष चोरी सहित अन्य अपराधों के अभ्यस्त आरोपी हैं।

दहेज हत्या के आरोप में आठ पर मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले के बसनी, जंसो की मड़ई गांव निवासी सुबाष उर्फ खत्तू ने अपनी पुत्री की दहेज हत्या के आरोप में सिगरा थाने में उसके पति सहित ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुबाष ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह माधोपुर निवासी पंकज के साथ 12 फरवरी 2023 को सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर किया था। शादी के बाद उनकी पुत्री को सास कलावती, पति पंकज, जेठ राजू, पिंटू व अनिल, जेठानी शालू, सरिता व पूनम कम दहेज लाने का ताना मारते हुए प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने गत 28 नवंबर की रात उनकी पुत्री के ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर फंदे पर लटका दिया।
 
बीएचयू का उद्यान विभाग नहीं करता कटे पेड़ों की गिनती
बीएचयू के उद्यान विभाग ने आरटीआई के जवाब में बताया कि कैंपस में कभी भी विभाग ने पेड़ों की गणना नहीं की है। उद्यान विभाग ने न तो चंदन के पेड़ लगवाए हैं और न ही कभी लगाए जाते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनीशा चटर्जी ने बीएचयू के उद्यान विभाग से सूचना मांगी थी। उन्होंने पूछा था कि उद्यान विभाग ने कटे पेड़ों की गणना की गई। कैंपस में सात चंदन समेत कुल 33 पेड़ों की कटाई की गई थी। इसी को लेकर बीएचयू के रजिस्ट्रार पर मुकदमा और विश्वविद्यालय प्रशासन पर जुर्माना लगाने का ऑर्डर दिया गया था।  

35 सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान


दशाश्वमेध घाट स्थित वीडीए प्लाजा पर शनिवार को स्वच्छ टॉयलेट अभियान के तहत 35 सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। सफाई निरीक्षक अवनीश दुबे एवं सुलभ शौचालय वाराणसी के अस्सिटेंट कंट्रोलर मुक्तिनाथ मिश्रा ने कर्मचारियों को माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अर्चना विश्वकर्मा, आनंद कुमार, विजेंद्र सिंह , आनंद कुमार, संजय सिंह उपस्थित रहे। 

न्यायिक अधिकारियों ने किया जिला जेल का निरीक्षण
जिला कारागार में शनिवार को वाराणसी, चंदौली के न्यायिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर लोक अदालत लगाकर बंदियों की समस्याएं सुनीं। वाराणसी एसीजेएम तृतीय पवन कुमार सिंह के समक्ष दो घंटे तक 24 से ज्यादा बंदियों ने अपनी बातें रखी। चंदौली के सीजेएम दीपक कुमार मिश्र ने भी करीब डेढ़ घंटे तक कारागार का निरीक्षण किया। बंदियों से मुलाकात कर खानपान, इलाज संबंधी जानकारी ली। जिला कारागार अधीक्षक आचार्य डॉ. उमेश सिंह, जेलर राजेश कुमार के साथ ही डिप्टी जेलर व अन्य जेलकर्मी मौजूद रहे।  

वह शनिवार को श्रीकाशी विद्वत परिषद के संयोजन में संस्कृत भाषा एवं पारंपरिक शास्त्रों के संरक्षण विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। गुरु कार्षणी विद्या भवन कबीर नगर में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. गौतम ने कहा कि यह काशी प्रमाणीकरण की भूमि है। काशी के विद्वानों के आशीर्वाद से ही विश्व में संस्कृत भाषा का प्रसार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का संविधान संस्कृत भाषा में भी उपलब्ध कराया गया। यह संस्कृत अनुरागियों के लिए गौरव का क्षण है। अध्यक्षता करते हुए काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी ने कहा भारत की आत्मा संस्कृत है। संयोजन एवं संचालन करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि भारत और सनातन संस्कृति को जानने के लिए संस्कृत भाषा का ज्ञान आवश्यक है। इस दौरान प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. कमलेश झा, प्रो. विनय कुमार पांडेय, प्रो. शंकर कुमार मिश्र, प्रो. रमाकांत पांडेय मौजूद रहे।

महाविद्यालय के 175 छात्रों को बांटे मोबाइल
हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शनिवार को सत्र 2023-24 स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों को मोबाइल वितरण किया गया। बीए, बीबीए के 175 छात्रों को प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने मोबाइल देकर योजना की सराहना की। कहा कि तकनीकी के साथ पारंपरिक ज्ञान का समावेश निसंदेह भारत को अग्रणी देशों की सूची में लाएगा। नोडल अधिकारी प्रो. आनंद द्विवेदी ने बताया कि पांच चरणों में मोबाइल बांटे जाएंगे। प्रो. अशोक सिंह, प्रो.अनुपम शाही, प्रो.ऋचा सिंह, डॉ. राकेश मढ़ी मिश्रा, डॉ. अलोक सिंह आदि मौजूद रहे।  

डॉ. अतुल को मिला आईएमए का प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड


आईएमए यूपी की ओर से गाजियाबाद में आयोजित 89वें एनुअल स्टेट कॉन्फ्रेंस यूपीकॉन में वाराणसी से भी चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के पहले पहले दिन डॉ. अतुल सिंह को बेहतर कार्यों के लिए प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में डॉ. अतुल के बेहतर कार्यों की सराहना की। इस दौरान आईएमए यूपी के अध्यक्ष डॉ. एमएम पालीवाल, सचिव डॉ. वीबी जिंदल मौजूद रहे।  

एयरपोर्ट पर विमानन संरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन
स्थानीय एयरपोर्ट पर विमान संरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन हो गया। 25 से 29 नवंबर तक चले इस कार्यक्रम में संरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। संरक्षा प्रबंधक की टीम की ओर से एयरपोर्ट के आसपास गांवों में विमानन संरक्षा के महत्व को समझाया गया। एयरपोर्ट के प्रमुखों और एयरलाइंस के स्टेशन प्रबंधकों द्वारा प्रचालन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। समापन में निदेशक पुनीत गुप्ता और अन्य शामिल रहे।  

फाइन आर्ट में बीएचयू को पहला स्थान
गौर गौरव महोत्सव में बीएचयू को तीसरा स्थान मिला है। मध्य प्रदेश के डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में 26-30 नवंबर को 38वें मध्य क्षेत्र युवा महोत्सव में उन्हें उपलब्धि मिली। लिटरेरी इवेंट्स श्रेणी में बीएचयू ने ओवरऑल दूसरा और फाइन आर्ट्स श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया। एलोकशन में पहला और क्विज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मध्य क्षेत्र के कई विश्वविद्यालयों के बीच हुई प्रतियोगिता में बीएचयू के 100 छात्रों ने अपनी रचनात्मक क्षमता, स्किल और टैलेंट से प्रभावित किया। 

विकास कार्यों का मंत्री अनिल राजभर ने किया शिलान्यास
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा लालपुर आवासीय योजना के तहत पार्क, सड़क निर्माण का शिलान्यास मंत्री अनिल राजभर ने किया। आंतरिक विकास कार्यों के तहत सड़क, सीवर के लिए 145.74 लाख और पार्क निर्माण कार्य के लिए 167.89 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इससे लोगों को सहूलियत होगी। इस दौरान अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा मौजूद रहे। 

काशी में श्रमदान कर बीएसएफ महिला राफ्टिंग दल रवाना


गंगा निर्मलीकरण के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की पहल पर सीमा सुरक्षा बल का महिला राफ्टिंग दल शनिवार को काशी से रवाना हुआ। दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन नमो घाट पर गंगा स्वच्छता के संगठित प्रयास में सभी ने भागीदारी की। सीआरपीएफ 95 बटालियन के जवान, वन विभाग, एनडीआरफ, नेशनल कैडेट्स कोर, नगर निगम के सदस्यों ने गंगा स्वच्छता मुहिम में सहभागिता की।
 
बीएसएफ आईजी कमलजीत सिंह ने कहा कि गंगा निर्मलीकरण के साथ ही महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से भी राफ्टिंग दल की भूमिका अहम है। गंगातट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्रमदान कर भारी मात्रा में कूड़ा साफ किया। सृजन सामाजिक न्याय के अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के निमित्त शपथ दिलाई। राफ्टिंग दल की महिला सदस्यों को अंगवस्त्रम और बीएसएफ की कैप देकर सम्मानित किया। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने झंडी दिखाकर राफ्टिंग दल को रवाना किया। भारतीय नौ सेना के राहुल मिश्रा, सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह, डीपीओ ऐश्वर्या मिश्र, शिवम अग्रहरि, सुनीता रावत मौजूद रहे। संचालन प्रीतेश आचार्य ने किया।

स्नातक करते ही करें सिविल सेवा की तैयारी
बीएचयू में 800 प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए टिप्स दिए गए। यूपीएससी मास्टरी : सफलता के लिए रणनीतियां और तकनीक थीम पर वर्कशॉप हुई। मुख्य वक्ता, आईएएस अधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा कि 4 साल के स्नातक के दौरान ही तैयारी की आदत डाल लें। रोज 10 घंटे पढ़ने का नियम बना लें। यूपीएससी में सफलता के लिए विजन और एक्सपर्ट सलाह भी साझा की। कहा कि सरकारी नौकरी में धैर्य और ईमानदारी होनी चाहिए। डीन ऑफ स्टूडेंट प्रो. एके नेमा ने कहा कि जरूरी स्किल और रणनीतियों से लैस रहें।  
 
58512 वाहनों का चालान, 381 सीज किए गए
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि नवंबर माह में 58512 वाहनों का चालान और 381 को सीज किया गया। इनमें बगैर हेलमेट के 31150 दोपहिया वाहन, नो पार्किंग में खड़े 7216 वाहन, तीन सवारी वाले 2972 दोपहिया वाहन, रांग साइड चलते मिले 1968 वाहन और शराब पीकर वाहन चलाते मिले 24 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा 32 विद्यालयों में 8072 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। 46472 व्यक्तियों को यातायात नियमों से संबंधित पंफलेट दिया गया। पूरे माह 13 डिजिटल डिस्पले, पीए सिस्टम और रेडियो के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

डीएम ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं को दीं साइकिल


डीएम एस राजलिंगम ने शनिवार को कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 150 साईकिलों का वितरण किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास चोलापुर 50, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अराजीलाईन 50, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सारनाथ, चिरईगांव 25, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, देवपुर, सेवापुरी 25 शामिल हैं। इस मौके पर सीडीओ हिमांशु नागपाल, एसबीआई डिप्टी जनरल मैनेजर संजीव कुमार , बीएसए अरविंद पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।
  
क्विज प्रतियोगिता में डीपीएस लठिया के बच्चों को पहला स्थान
यातायात माह का समापन समारोह शनिवार को ट्रैफिक पुलिस लाइंस के सभागार में आयोजित किया गया। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल लठिया, द्वितीय स्थान विकास इंटर काॅलेज परमानंदपुर और तृतीय स्थान संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर के बच्चों ने प्राप्त किया। कमांड सेंटर सिगरा द्वारा उपलब्ध कराए गई पूरे वर्ष की समीक्षात्मक रिपोर्ट के आधार पर यातायात नियमों के बेहतर तरीके से पालन के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल लठिया को ट्रॉफी देकर ट्रांसपोर्ट मैनेजर रजनीश सिंह और चालकों को सम्मानित किया गया। यातायात जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट सहयोग के लिए समाज संगठन के मनीष श्रीवास्तव उर्फ संजू को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के एजिलरसन और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा और डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
  
नगर निगम ने 32 बीघा जमीन कब्जामुक्त कराया
वाराणसी नगर निगम ने शनिवार को 32 बीघा जमीन कब्जामुक्त कराया। लालपुर मीरापुर बसहीं क्षेत्र में 16 बीघे भूमि को चिह्नित कर वहां पिलर लगाए गए। दानियालपुर में 13 बीघे और भिखारीपुर में तीन बीघे भूमि पर कब्जा लिया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि . भी अभियान जारी रहेगा।  

क्रिकेट : शिवाय क्लब ने स्काई को हराया
वाराणसी। आनंद क्रिकेट क्लब की ओर से शनिवार को बीएचयू के एंफीथियेटर में क्रिकेट लीग हुआ। टॉस जीतकर शिवाय क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 276 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्काई क्रिकेट क्लब 28 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। लगातार तीसरे मैच में शिवाय एसीए क्लब के कप्तान ऋषभ को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के जमाल अख्तर, आयोजन सचिव पीपी आनंद मिश्र मौजूद रहे। 

चार सौ मीटर दौड़ में तीन सेकेंड से स्वर्ण से चूके अभय


68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी के अभय सिर्फ तीन सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए। अंडर-17 आयु वर्ग के 400 मीटर दौड़ में अभय ने 49.28 सेकेंड में उत्तर प्रदेश के लिए रजत पदक जीता। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में मुकाबला हुआ। विकास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया कि 11वीं का छात्र अभय डॉ. मंजूर आलम अंसारी की देखरेख में डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर में प्रशिक्षण लेते हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने भी अभय को बधाई दी है।  

कल पहड़िया मंडी से निकाली जाएगी ईवीएम
पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से यूपी को मिली ईवीएम दो दिसंबर को वापस जाएंगी। इन इवीएम को सामान्य निर्वाचन-2023 में वाराणसी जिले में चुनाव के लिए लोन के रूप में लिया गया था। जिला प्रशासन की ओर से सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर बताया गया है कि अपने प्रतिनिधि को पहड़िया मंडी के स्ट्रांग रूप में सुबह आठ बजे भेज दें। उन्हीं के सामने स्ट्रांग रूम खोला और बंद किया जाएगा।  
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दादा को दी श्रद्वांजलि
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व मंत्री दिवंगत श्याम देव राय चौधरी दादा के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्वांजलि दी। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार के लिए यह दुख की घड़ी है। दादा के मार्गदर्शन से पार्टी आग बढ़ी है। उनके अनुभव का संगठन को काफी लाभ मिला है, उनकी कमी हमेशा पार्टी को महसूस होगी। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, विधायक नीलकंठ तिवारी, मंडल अध्यक्ष गोपाल, पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग, इंद्रेश सिं, अनंत राज गुप्ता, मनीष गुप्ता, सरवन गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।  

महापौर ने किया 26 लाख के सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास


महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को पांच मार्गों के निर्माण का शिलान्यास किया। इनका निर्माण 26 लाख 53 हजार रुपये की लागत से होगा। इसमें चौकाघाट के मोहल्ला देलवरिया में अंश मेडिकल स्टोर के पास से, चौकाघाट के अंतर्गत भवन बच्चन यादव के घर से, जलालीपुरा के डी मस्जिद आदि कच्ची गलियों में रबर मोल्डेड इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का लोकार्पण हुआ। आदमपुर द्वितीय वार्ड जलालीपुरा के अंतर्गत अमरपुर बाटुलिया में सड़कों का निर्माण हुआ। पार्षद अमित कुमार मौर्य, सबाना अंसारी, मदन मोहन दुबे, श्याम भूषण शर्मा, गुड्डू पटेल आदि मौजूद रहे।
 
स्वर्ण मंजूषा का विमोचन
माहेश्वरी महिला संगठन के स्वर्ण जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में 9 रस पर महिलाओं व बच्चों द्वारा नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही पूर्व अध्यक्ष, मंत्री व सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुस्तिका स्वर्ण मंजूषा का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड़ ने कहा कि माहेश्वरी समाज भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाया है और महिलाएं भी सभी क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम में शशि नेवर, रमा, सीमा, कृष्ण, कैलाश चंद्र राठी, गौरव राठी एवं लक्ष्मी सोमानी आदि लोग मौजूद रहे।

पिता ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस

सामनेघाट स्थित जानकी नगर कॉलोनी में रहने वाले पिता ने अपने छोटे बेटे के खिलाफ लंका थाने में केस दर्ज कराया। पिता चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि उनके चार बेटे हैं। बेटों को रोजगार के लिए चार कमरे बनाकर दे दिए। इस दौरान छोटे बेटे आशुतोष ने तीसरे नंबर के बेटे मनीष पांडेय के हिस्से वाले कमरे की दीवार तोड़कर अपना ताला बंद कर दिया। थाने और चौकी पर तहरीर दी। इसके बाद प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में गुहार लगाई तब जाकर केस दर्ज हुआ।  
ज्ञानवापी: पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई टली
ज्ञानवापी परिसर में कब्रों का जिक्र करते हुए उर्स सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की मांग के मामले में पक्षकार बनने को लेकर दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर शनिवार को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अवधेश कुमार की अदालत में सुनवाई टल गई। अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह के निधन पर सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा शोक प्रस्ताव पारित करते हुए पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया था। इस कारण अदालत ने सुनवाई टालते हुए अगली तिथि आठ जनवरी 2025 मुकर्रर कर दी। यह पुनरीक्षण याचिका लोहता निवासी मुख्तार अहमद अंसारी ने दाखिल की है।  
 
1.83 लाख रुपये खाते में वापस कराए गए
कमिश्नरेट की साइबर क्राइम सेल ने एक शिकायतकर्ता के खाते से उड़ाए गए एक लाख 83 हजार 300 रुपये 12 दिन की मशक्कत के बाद में वापस करा दिया। एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि लालपुर निवासी विपिन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई साइबर सेल ने जिन खातों में पैसा गया था, उनसे संबंधित बैंकों से संपर्क कर विपिन का पूरा पैसा वापस कराया।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News