केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह ने कहा कि संभल में आत्मरक्षा में पुलिस ने जो कदम उठाया वह सही है। अब कुछ लोग संभल इसलिए जाना चाह रहे कि तुष्टीकरण कराकर वह मुस्लिमों के वोट हासिल कर सकें। पुलिस प्रशासन वहां शांति व्यवस्था कायम करने में जुटा है। सभी को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
वह शनिवार को मिडटाउन क्लब में आयोजित 1982-83 बैच के सब इंस्पेक्टरों के पुनर्मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम पक्ष को सर्वे में सहयोग करना चाहिए था, क्योंकि टीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने गई थी लेकिन कुछ लोगों ने भीड़ को उकसा कर पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया।
ऐसे में आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी कदम उठाना पड़ा। संभल के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं लेकिन विपक्ष इसमें भी राजनीतिक कर रहा है। पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बजाए वहां अशांति फैलाने में जुटा है। कुछ लोग मुस्लिम वोट को पाने के लिए वहां जाना चाहते हैं।
यह लोग खुद को मुस्लिमों का हितैषी दिखाते हैं लेकिन उनका भला नहीं होने दे रहे हैं। यदि यह वास्तव में उनका भला चाहते तो राज्यसभा और लोकसभा में मुद्दा उठाना चाहिए था लेकिन उन्होंने सदन को नहीं चलने दिया। वहां संभल समेत देश के अन्य मुद्दे उठाए जा सकते थे।
संभल बवाल के कारण बदलना पड़ा रास्ता
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि उन्हें आगरा से मुरादाबाद आना था। आगरा से मुरादाबाद के लिए सीधा रास्ता संभल से ही है लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए वह खुद दिल्ली होकर आए हैं। अब वह फिर से दिल्ली होकर जा रहे हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह ने कहा कि संभल में आत्मरक्षा में पुलिस ने जो कदम उठाया वह सही है। अब कुछ लोग संभल इसलिए जाना चाह रहे कि तुष्टीकरण कराकर वह मुस्लिमों के वोट हासिल कर सकें। पुलिस प्रशासन वहां शांति व्यवस्था कायम करने में जुटा है। सभी को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
वह शनिवार को मिडटाउन क्लब में आयोजित 1982-83 बैच के सब इंस्पेक्टरों के पुनर्मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम पक्ष को सर्वे में सहयोग करना चाहिए था, क्योंकि टीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने गई थी लेकिन कुछ लोगों ने भीड़ को उकसा कर पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया।
ऐसे में आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी कदम उठाना पड़ा। संभल के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं लेकिन विपक्ष इसमें भी राजनीतिक कर रहा है। पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बजाए वहां अशांति फैलाने में जुटा है। कुछ लोग मुस्लिम वोट को पाने के लिए वहां जाना चाहते हैं।
यह लोग खुद को मुस्लिमों का हितैषी दिखाते हैं लेकिन उनका भला नहीं होने दे रहे हैं। यदि यह वास्तव में उनका भला चाहते तो राज्यसभा और लोकसभा में मुद्दा उठाना चाहिए था लेकिन उन्होंने सदन को नहीं चलने दिया। वहां संभल समेत देश के अन्य मुद्दे उठाए जा सकते थे।
संभल बवाल के कारण बदलना पड़ा रास्ता
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि उन्हें आगरा से मुरादाबाद आना था। आगरा से मुरादाबाद के लिए सीधा रास्ता संभल से ही है लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए वह खुद दिल्ली होकर आए हैं। अब वह फिर से दिल्ली होकर जा रहे हैं।