यूपी- उन्नाव: दो दीवारों के बीच फंस गए नंदी, घंटों अटके रहे… कैसे बची जान? – INA

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लेटफार्म नंबर एक के पास दो दीवारों के बीच में एक सफेद सांड फंस गया. दीवार इतनी संकरी थी कि सांड ना तो आगे जा पा रहा था और ना ही पीछे हट पा रहा था. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने एक NGO और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सांड को बाहर निकाला गया.

यह घटना उन्नाव सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उन्नाव रेलवे स्टेशन का है, जहां प्लेटफार्म नंबर 1 पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे दो दीवारों के बीच से निकलते समय एक सांड बीच में ही फंस गया. लोगों को जानकारी तब हुई जब सांड जोर-जोर से रंभाने लगा, रंभाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और देखा की एक संकरी रास्ते के बीच एक सांड फंसा हुआ है. सांड को फंसा देख लोगों ने इस बात की जानकारी हनुमंत जीव आश्रम के अखिलेश अवस्थी के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी.

दो दीवारों के बीच फंसा सांड

मौके पर पहुंचकर अखिलेश अवस्थी ने एक वीडियो के जरिए लोगों से मदद करने की अपील की और बताया कि सांड की जान मुसीबत में है. सांड दो संकरी दीवार के बीच ऐसा फंसा था कि वह न तो आगे जा पा रहा था और ना ही पीछे हट पा रहा था. पीछे जाने में एक पेड़ परेशानी बन रहा था. हालांकि, दो दीवार के बीच फंसे सांड ने बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम ही रही.

आखिर में सांड को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू के दौरान उस दीवार को तोड़ना पड़ा जिस जगह सांड फंसा हुआ था. इसके बाद रस्सी बांधकर सांड को बाहर निकाला और फिर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार को घेरते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, उन्नाव रेलवे स्टेशन पर दो दीवारों के बीच में फंसा सांड सौजन्य से यूपी सरकार लिखते हुए चुटकी ली.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News