यूपी- UP: पहले प्रेमिका पर डाली नजर, फिर उसकी बहन… दोस्त को हथौड़े से मारकर रस्सी से लटकाया शव – INA
दोस्त से बड़ा कोई भाई नहीं और दोस्त से बड़ा कोई दुश्मन नहीं. कुछ ऐसा ही मामला गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला, जब एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए उसे जान से मार डाला. युवक ने पहले सिर पर उसे हथौड़ी से मारा. फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव का है. बीते 28 नवंबर को विशाल बिंद नाम के युवक का शव एक घर में लटकते हुए पाया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिवारीजनों का कहना था कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. वे शुरू से ही इसे आत्महत्या के रूप में न देखे जाने की मांग कर रहे थे.
हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी करण बिंद ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पास में पड़ी चारपाई की रस्सी से फंदा बनाकर दोस्त विशाल बिंद को लटका दिया, ताकि किसी को शक न हो सके. इतना ही नहीं कुछ देर बाद उसने ही गांव के लोगों को सूचना दी कि विशाल ने लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि विशाल बिंद की हत्या प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंध के चलते की गई है.
विशाल और करण एक साथ मकान के निर्माण में शटरिंग का काम करते थे. दोस्ती के दौरान ही करण बिंद को एक युवती से प्रेम हो गया था. प्रेम-प्रसंग की जानकारी विशाल को हुई तो उसने उसकी प्रेमिका पर नजर डालने की कोशिश की और करण को बिना बताए उससे बातचीत करने लगा. इतना ही नहीं प्रेमिका के बाद उसने अपनी नजर उसकी बहन पर भी डाली. जब इसकी जानकारी विशाल को हुई तो उसने कई बार मना किया, लेकिन जब विशाल नहीं माना, तब करण ने 28 नवंबर की दोपहर कमरे में विशाल को अकेले पाकर हथौड़े से उसकी जान ले ली.
पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगा था आरोप
हत्या के बाद परिजनों का आरोप था कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस पर गुस्साए परिवार के लोगों ने रौजा खोवा मंडी के पास घंटों सड़क जाम भी किया था. पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद सड़क जाम हटवाया था. जाम लगाने को लेकर पुलिस ने विशाल बिंद के पिता, मामा सहित कई अन्य लोगों को नामजद करते हुए करीब 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
Source link