यूपी – UP: हेलो मैं कैप्टन बोल रहा हूं.. जवानों का मेडिकल करवाना है, फोन काटते ही डॉक्टर से खाते से पार हुए 99 हजार – INA

UP: I am Captain speaking, the doctor hung up phone, Rs 99,000 were transferred from his account

बिहार में तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले

– फोटो : अमर उजाला

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी डॉ. आरसी अग्रवाल से साइबर अपराधी ने 99 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने खुद को आर्मी कैप्टन बताकर बातचीत की और कहा कि उन्हें 25-30 जवानों का मेडिकल कराना है।

इसी दौरान आरोपी ने ओटीपी पूछ लिया और खाते से रकम किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। डाॅ. आरसी अग्रवाल ने बताया कि 27 नवंबर को उनके मोबाइल से एक अंजान नंबर से कॉल आई।
कॉल करने वाले ने बताया कि वह आर्मी कैप्टन अमन कुमार बोल रहा है। हमें अपनी आर्मी के 25 से 30 जवानों का मेडिकल चेकअप करना है। तब डॉक्टर ने मेडिकल चेकअप की फीस बता दी और अगले दिन 28 नवंबर को मेडिकल चेकअप करने के लिए कह दिया।
इस दौरान आरोपी ने फीस ऑनलाइन भेजने के लिए कहने लगा। उसने डॉक्टर को दूसरे नंबर से कॉल करने के लिए कहा। आरोपी ने विश्वास में लेकर डॉक्टर के पेटीएम का ओटीपी नंबर पूछ लिया। इसी दौरान ठग ने 99 हजार रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए।
मोबाइल पर आए मैसेज से डॉक्टर को साइबर ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने आरोपी ठग को कॉल कर रकम वापस करने के लिए तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अधिवक्ता के बेटे के खाते से उड़ाए 96 हजार रुपये

सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली महिला अधिवक्ता के बेटे के खाते 96 हजार रुपये साइबर अपराधी ने उड़ा लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस क्षेत्र के मऊ निवासी अधिवक्ता सतवीरी देवी ने बताया कि 24 जनवरी 2024 को उनके बेटे के खाते से पांच बार में यूपीआई के जरिए साइबर अपराधी से 96 हजार 504 रुपये की रकम निकाल ली।

महिला अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से कई बार की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। तब अधविक्ता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज कराने की मांग की। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है।

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी डॉ. आरसी अग्रवाल से साइबर अपराधी ने 99 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने खुद को आर्मी कैप्टन बताकर बातचीत की और कहा कि उन्हें 25-30 जवानों का मेडिकल कराना है।

इसी दौरान आरोपी ने ओटीपी पूछ लिया और खाते से रकम किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। डाॅ. आरसी अग्रवाल ने बताया कि 27 नवंबर को उनके मोबाइल से एक अंजान नंबर से कॉल आई।
कॉल करने वाले ने बताया कि वह आर्मी कैप्टन अमन कुमार बोल रहा है। हमें अपनी आर्मी के 25 से 30 जवानों का मेडिकल चेकअप करना है। तब डॉक्टर ने मेडिकल चेकअप की फीस बता दी और अगले दिन 28 नवंबर को मेडिकल चेकअप करने के लिए कह दिया।
इस दौरान आरोपी ने फीस ऑनलाइन भेजने के लिए कहने लगा। उसने डॉक्टर को दूसरे नंबर से कॉल करने के लिए कहा। आरोपी ने विश्वास में लेकर डॉक्टर के पेटीएम का ओटीपी नंबर पूछ लिया। इसी दौरान ठग ने 99 हजार रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए।
मोबाइल पर आए मैसेज से डॉक्टर को साइबर ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने आरोपी ठग को कॉल कर रकम वापस करने के लिए तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अधिवक्ता के बेटे के खाते से उड़ाए 96 हजार रुपये

सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली महिला अधिवक्ता के बेटे के खाते 96 हजार रुपये साइबर अपराधी ने उड़ा लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस क्षेत्र के मऊ निवासी अधिवक्ता सतवीरी देवी ने बताया कि 24 जनवरी 2024 को उनके बेटे के खाते से पांच बार में यूपीआई के जरिए साइबर अपराधी से 96 हजार 504 रुपये की रकम निकाल ली।

महिला अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से कई बार की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। तब अधविक्ता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज कराने की मांग की। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News