यूपी- UP: आजमगढ़ में असलहों की होम डिलीवरी, 5 बदमाश गिरफ्तार; जम्मू-कश्मीर से क्या है कनेक्शन? – INA
उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला इन दिनों अवैध असलहों का हब बना हुआ है. लोग तब हैरान रह गए जब यह पता चला कि असलहों की होम डिलीवरी की जाती है. वहीं पुलिस भी हैरान रह गई जब उनके सामने जम्मू कश्मीर के बने असलहे आए. दरअसल, आजमगढ़ पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यही नहीं पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस, मैगजीन और असलहा बनाने के उपकरण को बरामद किया है. वहीं इस खुलासे के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया.
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली क्षेत्र में अवैध असलहों के फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस ने दर्जनों असलहे व असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के खुलासे में चौंकाने वाली बात यह रही की बदमाशों के कनेक्शन जम्मू कश्मीर, बिहार तथा अन्य कई राज्यों में होने की खबर सामने आई है.
पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार
वहीं जानकारी के मुताबिक, पता चला कि बदमाश को फोन के माध्यम से इनपुट मिलता था जिसके पास बदमाश असलहों की डिलीवरी देते थे और डिमांड के हिसाब से असलहों को बनाते थे. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जानकारी देते हुए कहा कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि किस तरह से घटना को अंजाम देते थे और लगभग कई सालों से असलहों की मैन्युफैक्चर और डिलीवरी का काम करते थे. पूरे मामले में 6 लोगों को पुलिस ने नामजद किया था जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस के मुताबिक असलहा बनाने और सप्लाई करने वाला गिरोह का पहला मास्टरमाइंड जेल में है. जिन पांच लोगों को पुलिस आज गिरफ्तार किया है इन लोगों पर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज है.
आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है और उनके नेटवर्क को खंगालने में लगी है. पुलिस तलाश कर रही है कि इनके लिंक और कहां-कहां हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करने के मामले में सीओ अनंत चंद्रशेखर और पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार और एसओजी टीम को 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने कीभीघोषणाकीहै.
Source link