यूपी – UP News: राजस्व वसूली में चंदौली पीछे, कुर्की वारंट जारी करने के निर्देश; बैठक में कमिश्नर ने कही ये बात – INA

revenue works and anti-land mafia task force meeting in Varanasi

कमिश्नर कौशल राज शर्मा

– फोटो : अमर उजाला

कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व कार्यों, एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। चंदौली राजस्व वसूली में पिछड़ा पाया गया। निर्देश दिए गए कि सभी आरसी में कुर्की वारंट जारी कर ताला लगाने की कार्रवाई करें।

कमिश्नर ने कहा कि लेखपाल/कानूनगो गांवों में ही रात्रि प्रवास करें। एसडीएम व तहसीलदार को भी अपने क्षेत्र में रात्रि प्रवास करें। आईजीआरएस के निस्तारण की रैंडम चेकिंग हेतु प्रतिदिन 20 से ज्यादा लोगों से फोन पर फीडबैक लेने के लिए निर्देश दिए गए। 
कमिश्नर ने कहा कि हर अमीन की वसूली लक्ष्य से अधिक होनी चाहिए। रियल टाइम खतौनी, ई-परवाना, अंश निर्धारण तथा सीमा स्तम्भ बनाने में तेजी लाई जाए। राजस्व वाद, ऑडिट आपत्तियों, अविवादित वरासत के कार्यों को निर्धारित समय में ही निस्तारित किया जाए। 
मुकदमों के सुनवाई में पुरानी पेंडिंग के क्रम में फाइलों को लगाया जाए। बैठक में डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल व अन्य जिलों के डीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व कार्यों, एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। चंदौली राजस्व वसूली में पिछड़ा पाया गया। निर्देश दिए गए कि सभी आरसी में कुर्की वारंट जारी कर ताला लगाने की कार्रवाई करें।

कमिश्नर ने कहा कि लेखपाल/कानूनगो गांवों में ही रात्रि प्रवास करें। एसडीएम व तहसीलदार को भी अपने क्षेत्र में रात्रि प्रवास करें। आईजीआरएस के निस्तारण की रैंडम चेकिंग हेतु प्रतिदिन 20 से ज्यादा लोगों से फोन पर फीडबैक लेने के लिए निर्देश दिए गए। 
कमिश्नर ने कहा कि हर अमीन की वसूली लक्ष्य से अधिक होनी चाहिए। रियल टाइम खतौनी, ई-परवाना, अंश निर्धारण तथा सीमा स्तम्भ बनाने में तेजी लाई जाए। राजस्व वाद, ऑडिट आपत्तियों, अविवादित वरासत के कार्यों को निर्धारित समय में ही निस्तारित किया जाए। 
मुकदमों के सुनवाई में पुरानी पेंडिंग के क्रम में फाइलों को लगाया जाए। बैठक में डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल व अन्य जिलों के डीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News