UP UP Police Constable Result: हो जाएं तैयार, जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट #INA

UP UP Police Constable Result: अक्तूबर का महीना खत्म होने ही वाला है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अब कभी भी नतीजे जारी किए जा सकते हैं. लंबे समय से उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस रिजल्ट में पहले ही काफी देरी हो चुकी है. अब और इंतजार करना उम्मीदवारों के लिए मुश्किल हो रहा है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में निर्देश दिए थे कि परिणाम अक्टूबर के अंत तक जारी किया जाए, जिससे अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले नतीजों की उम्मीद है.

सीएम ने दिया था निर्देश

CM योगी ने उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि नतीजे इस महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएं. हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल डेट अबतक नहीं आई है. लेकिन उम्मीद का जा रही है कि दीवाली तक परिणाम घोषित हो सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अब रिजल्ट कभी भी जारी  किए जा सकते हैं. 

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को लगभग 28.91 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को करीब 19.26 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा पूरे राज्य के 67 जिलों में स्थित 1174 केंद्रों पर पारदर्शिता से आयोजित की गई थी. इस भर्ती में कुल 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था.

रिजल्ट के बाद होगा पीटी

अभ्यर्थियों को परिणाम के साथ-साथ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की का भी इंतजार है. बोर्ड द्वारा परिणाम के साथ या उसके बाद फाइनल आंसर-की जारी करने की संभावना है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद, अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा.

पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

ये भी पढ़ें-JMI MTech Programme: जामिया में पर्यावरण प्रेमियों के लिए शुरू किया कोर्स, ऐसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें-school holiday: बिहार के स्कूलों में छठ पूजा के लिए बढ़ी छुट्टियां, इस दिन से क्लासेस शुरू होंगी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science