यूपी- UP: ठेका दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी! आरोपी समीक्षा अधिकारी निलंबित – INA
उत्तर प्रदेश की विधानसभा सचिवालय में लकड़ी के काम का टेंडर दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी के आरोप के बाद समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्र को निलम्बित कर दिया गया है. इसके साथ ही गंभीर आपराधिक आरोपों को देखते हुए आनुशासनिक जांच भी शुरू कर दी गई है.
प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने इसका आदेश जारी कर दिया है. प्रवेश कुमार मिश्र नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के दामाद के छोटे भाई हैं.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का रिश्तेदार
दरअसल प्रवेश खुद को विधानभवन पुस्तकालय में समीक्षा अधिकारी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय का रिश्तेदार बताता था. उसने महानगर के गोपालपुरवा निवासी राजू गुप्ता से विधानभवन में लकड़ी के काम कराने का ठेका दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए लिए थे.
महानगर थाने में मुकदमा दर्ज
वहीं काफी इंतजार के बाद पीड़ित राजू को जब काम नहीं मिला तो उसने प्रवेश से अपने पैसे मांगे, लेकिन वह टालमटेल करने लगा. वहीं पीड़ित ने जब पैसे के लिए दबाव बनाया तो प्रवेश जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद राजू ने एक दिसंबर को महानगर थाने में प्रवेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
खबर अपडेट की जा रही है…
Source link