यूपी- UP: डिब्बे वाले TV के लिए ‘संग्राम’, चले लाठी-डंडे, महिलाओं को पीटा; क्या है विवाद? – INA
उत्तर प्रदेश के बरेली से टीवी गिरवी रखने को लेकर हुई जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, जहां दो पक्षों में टीवी गिरवी रखने और फिर उसके पैसे को लेकर जमकर संग्राम हुआ. ये मामला बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के सैदपुर हॉकिन्स की बीडीए कॉलोनी का है, जहां दो पक्षों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल एक पक्ष ने अपना टीवी दूसरे पक्ष के घर पर एक हजार रुपये में गिरवी रखा था लेकिन जब वह टीवी वापस लेने गए. तभी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है.
हजार रुपये में गिरवी रखा टीवी
इस मामले को लेकर मोनिका पत्नी नंद किशोर ने SSP दफ्तर में दी शिकायत देते हुए कहा कि सूदखोर उसे परेशान कर रहे हैं. उसने अपनी तहरीर में बताया कि उसने दूसरे पक्ष की ममता के यहां अपना टीवी एक हजार रुपये में गिरवी रखा था, जब वह अपना टीवी वापस मांगने गई तो उससे चार गुना ज्यादा पैसों की मांग की गई. इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसी मारपीट का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस लड़ाई में तीन लोग घायल हो गए, जिनका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर इज्जत नगर पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है. दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Source link