यूपी- वाराणसी: UP कॉलेज की मस्जिद में नहीं हुई जुमे की नमाज, नहीं पहुंचे नमाज; भारी पुलिसबल तैनात – INA

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज की मस्जिद में लगातार दूसरे जुमे पर भी नमाज़ नहीं पढ़ी गई. नमाजी नमाज़ के लिए नहीं पहुंचे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियात के तौर पर कॉलेज कैंपस में पुलिस की मौजूदगी रही. एडीसीपी टी सरवन ने बताया कि दूसरे जुमे पर शांतिपूर्ण माहौल है और आज भी नमाज़ी यहां नमाज़ के लिए नहीं आएं. कैंपस में किसी तरह के अप्रिय घटना नहीं हुई. कॉलेज के मेन गेट से आईडी देख कर ही प्रवेश दिया जा रहा है.

तीन दिसंबर से ही यूपी कॉलेज की छोटी मस्जिद में नमाज़ नहीं हो रही है. छह दिसंबर को मस्जिद कमिटी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मस्जिद पर ताला लगा दिया था. लगातार दूसरे जुमे पर भी नमाज़ नहीं पढ़ी गई. इसको लेकर अंजुमन इंतज़ामिया मसाजिद कमिटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने कहा कि यूपी कॉलेज में अमन-चैन बहाल रहे, ये हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

अंजुमन इंतज़ामिया मसाजिद कमिटी के जॉइंट सेक्रेटरी बोले…

मोहम्मद यासीन ने कहा कि हालात को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने फिलहाल वहां नमाज़ नहीं पढ़ने जा रहे हैं और ये उन्होंने सूझ-बूझ का परिचय दिया है. बाकी वो मस्जिद है और इसपर कोई विवाद नहीं है सारे कागज़ हमारे पास हैं. प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट इस पर भी लागू होता है. बाकी रहा जुमे पर नमाज़ पढ़ने की बात तो वो किसी भी मस्जिद में पढ़ा जा सकता है. लेकिन हम यूपी कॉलेज में शांति चाहते हैं.

वक्फ की संपत्ति घोषित करने के बाद विवाद

यूपी कॉलेज की जमीन को वक्फ की संपत्ति घोषित किया गया है. बीते 3 दिसंबर को मजार के पास जब मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ रहे थे, वहीं छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ा था. कॉलेज प्रशासन फिलहाल परीक्षाओं में व्यस्त है जो कि 27 दिसंबर तक चलने हैं. वहीं, कॉलेज के आसपास भारी पुलिसबल की तैनाती है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science