यूपी- खोया हुआ बेटा बनकर लोगों को लगा रहा था चूना… अब पुलिस ने किया गिरफ्तार – INA

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे चालबाज को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी चालाकी के इंद्रजाल में फंसा कर 6 परिवारों का बेवकूफ बनाया और उनके घर में महीनों तक बेटा बन कर रहा. साहिबाबाद थाना पुलिस ने लोगों के घर में खोया बेटा बनकर रहने वाले इंद्रराज को गिरफ्तार किया है. इंद्रराज गाजियाबाद में भी एक परिवार को बेवकूफ बनाकर उनके घर में रहने के लिए गया था. पुलिस ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो खुद पुलिस भी चौंक गई.

Table of Contents

गाजियाबाद में 24 नवंबर को थाना खोड़ा में जाकर पुलिस के सामने एक शख्स ने बताया कि उसका नाम राजू है और उसका 30 साल पहले अपहरण किया गया था. अपहरण करने वाले लोगों ने उसे राजस्थान के जैसलमेर में बंधक बना कर रखा था. एक दिन जब उसे मौका मिला तो वह एक ट्रक में बैठकर दिल्ली आ गया और दिल्ली से भटकते हुए थाना खोड़ा गाजियाबाद पहुंचा. जहां थाना खोड़ा पुलिस ने शख्स की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर और समाचार पत्रों के माध्यम से एक फोटो जारी की. उसकी पहचान के लिए खोड़ा थाने में आसपास और अन्य जनपदों से लोग उसकी पहचान के लिए आए.

जिनके बच्चे गायब हो चुके थे उनमें से एक तुलाराम जो कि साहिबाबाद के शहीद नगर के रहने वाले हैं उन्होंने उसे लड़के की पहचान अपने पुत्र भीम सिंह उर्फ राजू के रूप में की. खोड़ा थाना पुलिस ने तुलाराम नाम के व्यक्ति को अपने आप को भीम सिंह उर्फ राजू बताने वाले लड़के को उनके सौंप दिया.

भीम सिंह उर्फ राजू के घर पहुंचने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए जमा होने लगी. दो दिन के बाद ही तुलाराम को राजू की हरकतों पर शक होने लगा. शक होने के बाद उसने थाना साहिबाबाद को सूचना दी. उन्होंने बताया कि जिस लड़के को वह अपना बेटा समझ कर लाए थे उसके हाव-भाव और करतूतें ठीक नहीं है. पुलिस इस लड़के की जांच पड़ताल जल्द ही करेगी. सूचना पर थाना साहिबाबाद पुलिस को दी. पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज की और फिर भीम सिंह उर्फ राजू बताने वाले लड़के को पूछताछ करने के लिए साहिबाबाद थाने ले गई.

पुलिस की पूछताछ में खुद को भीम सिंह उर्फ राजू बताने वाला लड़का पुलिस से भी अपनी सही पहचान छुपा कर काफी सोच-सोच कर घबराते हुए बात कर रहा था. स्वयं को तुलाराम का गुमशुदा बेटा भीम सिंह उर्फ राजू बताता रहा लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछताछ की तो खुद को राजू बताने वाले लड़के ने अपना नाम इंद्रराज पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल निवासी वार्ड नंबर 10 जसाद बगिया थाना जैतसर जिला अनूपगढ़ राजस्थान का बताया इसके साथ ही उसने पुलिस को यह भी बताया कि मैं बचपन में घर और पड़ोस में छोटी-मोटी चोरी करने लगा था जिससे तंग आकर परिवार वालो ने इंद्रराज को 2005 में घर से बेदखल कर दिया था. सामने आने के बाद पुलिस ने उससे जब आगे और पूछताछ की तो उसने बताया उसकी गलत हरकतों के कारण उसके परिवार वालों ने उसे परिवार से बेदखल कर दिया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News