यूपी- ‘मथुरा से तु्म्हारा कल्याण के लिए आए हैं…’ आंख बंदकर परिक्रमा करती रही महिला, ठग उड़ा ले गए कैश-ज्वेलरी – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र से जालसाजी का बेहद ही रोचक मामला सामने आया है. यहां दो युवकों ने साधु के भेष में महिला के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ठगों ने महिला से बोला कि हम लोग मथुरा से स्पेशली तुम्हारा कल्याण करने के लिए आए हैं. तुम जो भी ज्वेलरी और पैसा रखी हो, वह अपने इस पर्स में रखकर हमें दे दो. इस पर अभिमंत्रित जल छिड़ककर तुम्हारा मंगल करेंगे. महिला को झांसे में लेने के बाद जालसाज कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो थाने पहुंचकर केस दर्ज करावाया है.

राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर मोहल्ला निवासी श्रीनाथ जायसवाल की पत्नी अनीता ने पुलिस को बताया कि रिश्तेदारी में होने वाले शादी समारोह के लिए ज्वेलरी व वस्त्र आदि खरीदने के लिए गीता प्रेस रोड पर कल शाम को निकली थी. इसी दौरान दो साधु भेषधारी युवक दिखे और राधे-राधे बोलकर मुझे रोक लिया. सबसे पहले उन लोगों ने मुझसे 10 रुपये मांगे. मैंने पैसे दे दिए.

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता ने बताया कि कुछ देर के बाद उन लोगों ने कहा तुम मेरी छोटी बहन हो मैं तुमसे पैसे नहीं ले सकता हूं. यह पैसे तुम वापस ले लो. यह तो मैं तुम्हारी परीक्षा लेने के लिए लिया था कि तुम स्वभाव की कैसी हो. तुम्हारा स्वभाव तो बहुत ही दयालु है. जैसा हम लोगों ने सोचा था बिल्कुल वैसी ही निकली हो. स्पेशली हम लोग मथुरा से आए हैं. केवल तुम्हारा कल्याण करने के लिए यहां तक की यात्रा किए हैं.

महिला ने बताया जब मैंने उनसे पूछा कि मेरे विषय में इतना कैसे जान रहे हैं. इस पर उन लोगों ने कहा कि हम लोग अंतर्यामी है. सब कुछ जानते हैं. तुम्हारे परिवार में पैसों की दिक्कत है. परिवार के लोगों में मनमुटाव रहता है. क्लेश की स्थिति बनी हुई है. पैसों का अभाव है. घर मे बरकत नहीं हो रही है. यह सब मुझे पता है. तुम्हारे पूर्व जन्म का भी मुझे पता है. तुम बहुत धार्मिक रही हो. कुछ पाप हुए थे जिसके कारण इस जन्म में कुछ दिक्कत तुम्हें है. उसी का समाधान करने के लिए हम लोग यहां पर आए हैं.

ठगों ने कैसे लिया झांसे में ?

पीड़िता ने बताया कि ठगों ने उनसे कहा कि कलयुग का असर स्वर्ण व रुपयों पर अधिक होता है. इस नाते जो भी तुम ज्वेलरी पहनी हो और जो कैश, पैसे हैं, उसे इस पर्स में रखकर मुझे दे दो. अभी मैं इसे अभिमंत्रित जल से सिंचन कर पवित्र बना दूंगा. तुम्हारे जीवन में जो भी दुख तकलीफ है, सब खत्म हो जाएगा. इस दौरान उन लोगों ने मेरे ऊपर हथेली में जल लेकर छिड़काव भी किया.

अनीता ने बताया कि उनकी बातों को सुनने के बाद मैं कुछ देर के लिए उनके कहे अनुसार करने लगी. मैंने सब कुछ पर्स में रखकर उनको दे दिया और वैसे ही खड़ी रही. वे लोग कुछ मंत्रो का उच्चारण कर रहे थे. फिर बोले आंख बंद करके अपने ही जगह पर पांच बार घूम लो. सभी दुख तकलीफ खत्म हो जाएगा. मैंने ऐसा ही किया. पांच बार घूमने के बाद जब मैंने आंख खोला तो वे लोग वहां से फरार हो चुके थे. आसपास काफी खोजबीन की लेकिन कोई वहां उन लोगों जैसा दिखा ही नहीं. इसके बाद मुझे ठगी का अहसास हुआ, तो मैं पुलिस के पास आई हूं.

क्या बोले एसपी?

पीड़िता ने बताया कि ठग मेरी चार अंगूठियां, कान की बाली, एक जोड़ी पायल व बारह हजार रुपये लेकर चले गए हैं. इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science