मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ। घर वाले दुखी थे लेकिन अस्पताल की नर्स 950 रुपये लेने पर अड़ी रही। लोगों ने काफी गुहार लगाई मगर वह नहीं मानी। पैसे लेने के बाद ही उसने अस्पताल से घर वालों को जाने दिया। इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कर दी लगई है लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
अलीगढ़ के इगलास निवासी पूजा गर्भवती थी। वह देखभाल और इलाज के लिए अपने मायके मुरसान के अहरई गांव में अपनी मां ओमवती पास रह रही थी।। घर वालों ने पूजा के कई बार सीएचसी पर टेस्ट भी कराए। इस दौरान सभी रिपोर्ट सामान्य बताई गईं। 28 नवंबर को जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार वाले उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। यहां पूजा को मृत बच्चा पैदा हुआ। परिवार के सभी लोग मृत बच्चा होने से दुखी थे। वहीं स्टाफ नर्स बार बार घर वालों से खर्चे के नाम पर 950 रुपये की मांग कर रही थी। अस्पताल में मौजूद दूसरे लोगों ने भी इसका विरोध किया मगर उसने जिद नहीं छोड़ी। जब तक पैसे ले नहीं लिए घर वालों को वहां से जाने तक नहीं दिया गया।
इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता द्वारा अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है। – डॉ. मंजीत सिंह, सीएमओ।
जांच रिपोर्ट आई थीं सामान्य
प्रसूता की मां ओमवती का कहना है कि बृहस्पतिवार की दोपहर को उसकी बेटी पूजा के मरा हुआ बेटा पैदा हुआ है। जबकि प्रसव से पहले बच्चा ठीक -ठाक था। पूजा के प्रसव से पहले कई जांच भी कराई गईं थीं। हर जांच में बच्चा ठीक बताया गया था। पूजा के प्रसव के दौरान परिवार के लोग काफी खुश थे। पूजा के यह तीसरा बच्चा था। प्रसव के दौरान जब स्टाफ नर्स ने बच्चे को मरा हुआ घोषित किया तो परिवार में खुशी के माहौल की जगह मातम छा गया। खर्चा के नाम पर स्टॉफ नर्स ने 950 रुपये जबरन ले लिए।
पहले भी इस तरह के मामले आए सामने गांव अहरई की राजबेटी ने भी आरोप लगाते हुए कहा है कि जब उसकी पुत्रवधू के बेटा पैदा हुआ था तब भी 1100 रुपये एक स्टाफ नर्स ने लिए थे। कुछ कागजात भी जमा कराए थे। स्टाफ नर्स ने यह भी कहा था कि उनके खाते में बहुत जल्द ही पैसे आएंगे, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक रुपये नहीं आए हैं। कई बार शिकायत की गई है, लेकिन मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ। घर वाले दुखी थे लेकिन अस्पताल की नर्स 950 रुपये लेने पर अड़ी रही। लोगों ने काफी गुहार लगाई मगर वह नहीं मानी। पैसे लेने के बाद ही उसने अस्पताल से घर वालों को जाने दिया। इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कर दी लगई है लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
अलीगढ़ के इगलास निवासी पूजा गर्भवती थी। वह देखभाल और इलाज के लिए अपने मायके मुरसान के अहरई गांव में अपनी मां ओमवती पास रह रही थी।। घर वालों ने पूजा के कई बार सीएचसी पर टेस्ट भी कराए। इस दौरान सभी रिपोर्ट सामान्य बताई गईं। 28 नवंबर को जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार वाले उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। यहां पूजा को मृत बच्चा पैदा हुआ। परिवार के सभी लोग मृत बच्चा होने से दुखी थे। वहीं स्टाफ नर्स बार बार घर वालों से खर्चे के नाम पर 950 रुपये की मांग कर रही थी। अस्पताल में मौजूद दूसरे लोगों ने भी इसका विरोध किया मगर उसने जिद नहीं छोड़ी। जब तक पैसे ले नहीं लिए घर वालों को वहां से जाने तक नहीं दिया गया।
इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता द्वारा अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है। – डॉ. मंजीत सिंह, सीएमओ।